ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP-बिहार वालों का दर्द,गुजराती कहते हैं चले जाओ वरना मारकर भगाएंगे

गुजरात में दूसरे राज्यों से काम करने आए लोगों का दर्द, उन्हें राज्य को छोड़कर चले जाने के लिए धमकियां मिल रही हैं.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
10 तारीख तक रूम खाली कर चले जाओ, वरना मारकर भगा देंगे
इन्होंने कहा कि भैया हमारे ठेकेदार ने हमें पैसे नहीं दिए. हम यहां से बहुत मजबूरी में जा रहे हैं. हमारी हालत बहुत खराब है, न तो पगार मिली न बोनस मिला.

गुजरात में दूसरे राज्यों से काम करने आए लोगों का ये दर्द है. उन्हें गुजरात को छोड़कर चले जाने के लिए धमकियां मिल रही हैं. सोमवार तक गुजरात में रहने वाले प्रवासियों पर किए गए हमलों को लेकर पुलिस ने 35 FIR दर्ज की हैं. करीब 450 लोग हिरासत में लिए गए हैं. दरअसल, एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद, यहां प्रवासी मजदूरों, खासकर उत्तर भारत से आने वालों पर बड़े स्तर पर हमले हुए. इस दुष्कर्म के लिए दूसरे राज्यों से ही आए लोगों को जिम्मेदार माना जा रहा है.

0
10 तारीख तक आप रूम खाली कर के चले जाओ, वरना मार कर भगा देंगे. कल रैली होने वाली है पूरा गुजरात बंद है, उसके बाद वो कुछ भी कर सकते हैं ऐसा उन्होंने बोला है, इसलिए हम जा रहे हैं.
राकेश कुमार जायसवाल, मजदूर, मेहसाणा

योगी आदित्यनाथ हमले की बात को सही नहीं मान रहे?

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों से हिंसा में शामिल न होने की अपील की है. हालांकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यूपी समेत मध्य प्रदेश और बिहार के लोगों के खिलाफ गुजरात में हिंसा की खबरें झूठी हैं.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने मुझे साफ कहा कि बिहार, यूपी, एमपी के लोगों के खिलाफ राज्य में पिछले तीनों दिनों से कोई हिंसा नहीं हुई है. जो लोग गुजरात के विकास से जलते हैं वही इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं. गुजरात सरकार ने हालात को काबू करने लिए प्रभावी कदम उठाए हैं.
योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम ने दिया सुरक्षा का भरोसा

सीएम रूपाणी ने दावा किया कि पिछले 48 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है. उन्होंने राजकोट में मीडिया से कहा, ‘‘हम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और परेशानी की स्थिति में लोग पुलिस को बुला सकते हैं. हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे.''

इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के एक नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि गुजरात में बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा के लिए उनकी पार्टी दोषी है.

वहीं राहुल गांधी ने कहा है कि जिस तरीके से इकनॉमिक पॉलिसी, नोटबंदी और गलत तरीके से लागू किए गए जीएसटी ने कारोबारों को तबाह कर दिया है. इसी वजह से बेरोजगारी में भारी बढ़ोतरी हुई है और युवाओं में गुस्सा बढ़ रहा है. यही निराशा और गुस्सा ही पूरे गुजरात में प्रवासियों पर हिंसक हमलों के रूप में सामने आ रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×