ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में रात से ही ई-टेंडर के खिलाफ सड़क पर हजारों सरपंच, 4,000 के खिलाफ केस

Haryana: हरियाणा में रात से ही ई-टेंडर के खिलाफ सड़क पर हजारों सरपंच, 4,000 के खिलाफ केस

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा (Haryana) में ई-टेंडरिंग को लेकर मचा बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सरपंच ई-टेंडरिंग (e-tendering protest) को रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार से हाउसिंग बोर्ड चौक के पास बैठे हैं. बुधवार, 1 मार्च को CM आवास घेराव के लिए जा रहे सरपंचों पर पंचकूला में पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें 100 से अधिक सरपंच घायल हो गए हैं.

वहीं पुलिस ने देर रात 4 हजार सरपंचों के खिलाफ IPC की 10 धाराओं में केस दर्ज किया है. इधर, सरपंचों ने भी चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर ही पक्का धरना लगाने की तैयारी शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ई टेंडरिंग के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं सरपंच

ई टेंडरिंग के विरोध में प्रदेश भर से सरपंच पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में सुबह 11 बजे से एकत्र होना शुरू हुए. दोपहर 1 बजे करीब 5 हजार की संख्या में चंडीगढ़ के लिए कूच किया. दो बजे के करीब वह शालीमार ग्राउंड से रवाना हुए. 3 बजे के करीब सभी सरपंच हाउसिंग चौक बॉर्डर पर पहुंचे, जहां चंडीगढ़ कूच के दौरान सरपंचों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई.

सरकार के साथ वार्ता फेल

प्रदर्शन कर रहे सरपंचों को सूचना मिली कि सरकार वार्ता के लिए तैयार है. इसके बाद 3:30 बजे सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ, हालांकि मुलाकात नहीं होने पर सरपंच वापस आ गए. 4 बजे के करीब ओएसडी भूपेश्वर दयाल पहुंचे, लेकिन बात नहीं बन सकी और वह वापस लौट गए.

लगभग दो घंटे के दौरान दो बार वार्ता फेल होने के बाद सरपंचों ने फिर से प्रदर्शन शुरू किया.

हालात बेकाबू होने पर पंचकूला पुलिस ने 4.30 बजे प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर लाठीचार्ज कर दिया, इसमें 100 से अधिक सरपंच घायल हो गए. रात लगभग 11 बजे पंचकूला पुलिस ने सरपंचों के खिलाफ IPC की धाराओं 147/148/149/323/332/353/325/186/188/283 के तहत मामला दर्ज कर लिया.

0

प्रदर्शन से सड़कों पर यातायात प्रभावित

प्रदर्शन के चलते पंचकूला से हाउसिंग बोर्ड की तरफ से जाने वाला रास्ता बुधवार से बंद है. हाउसिंग बोर्ड चौक पर रास्ता बंद किए जाने के चलते पंचकूला और चंडीगढ़ के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर कोई व्यक्ति पंचकूला की तरफ से आ रहा है तो 17-18 चौक से मौली जागरा की तरफ जाने वाले रास्ते से चंडीगढ़ में प्रवेश कर सकते हैं. वहीं चंडीगढ़ की तरफ से आने वाले व्यक्ति माता मनसा देवी द्वार चंडीगढ़- पंचकूला बॉर्डर से पंचकूलाआ सकते हैं. पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड चौक की तरफ से पंचकूला सेक्टर 18 की तरफ आने वाली सड़क पर आमजन को न आने की अपील की है.

इनपुट- परवेज आलम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×