ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: हाईस्पीड बाइक रेस ने ली 24 साल के हिमांशु बंसल की जान

हिमाशु बेनेली टीएनटी 600आई से रेस लगा रहा था. ये बाइक कुछ सेकेंडों में ही 200 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में हाईस्पीड बाइक से रेस लगा रहे 24 साल के हिमांशु बंसल की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. यह घटना मंडी हाउस मेट्रो के पास हुई है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सोमवार की शाम हिमांशु और उसके दो और दोस्त पार्टी से निकलने के बाद आपस में रेस लगा रहे थे. इसी दौरान हिमांशु ने अपनी बाइक पर नियंत्रण खो दिया और वह सड़क के किनारे डिवाइडर से टकरा गया. बाइक की स्पीड इतनी ज्यादा थी, जिसकी वजह से हिमांशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, हिमांशु डीएसके बेनेली टीएनटी 600आई से रेस लगा रहा था. बेनेली एक सुपर बाइक है जो कुछ सेकेंडों में ही 200 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×