ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेटी की ही जान का दुश्मन क्यों बन बैठा पिता? ऑनर किलिंग कब तक?

अपने परिवार के खिलाफ जाकर माधवी ने 12 सितंबर को संदीप से शादी कर ली थी

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 सितंबर को 20 साल की अमृता के पति की हत्या कर दी गई. तेलंगाना में हुए इस वारदात से देश अभी उबरा भी नहीं था कि जाति और सम्मान के नाम पर एक और हमला हुआ. इस बार निशाना बने माधवी और संदीप. हैदराबाद में दिन दहाड़े उनपर हमला हुआ.

22 साल की माधवी पिछड़ी जाति से आती हैं और 24 साल के संदीप SC-ST कम्युनिटी से आते हैं. अपने परिवार के खिलाफ जाकर माधवी ने 12 सितंबर को संदीप से शादी कर ली. माधवी के परिवारवालों को ये नागवार गुजरा. ऐसे में माधवी के पिता मनोहरचारी ने धारदार हथियार से अपने दामाद और बेटी पर हमला बोल दिया.

0

पहले मनोहरचारी ने दोनों को मिलने के लिए बुलाया. कहा, बेटी की याद आ रही है. जब दोनों बताई हुई जगह पर मिलने पहुंचे, मनोहरचारी ने अपने बैग में रखे धारदार हथियार से पहले संदीप पर हमला बोला फिर माधवी पर. माधवी को गले और हाथ पर गहरे जख्म लगे. घटना 19 सितंबर की है और माधवी के जख्म अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए है .

5 साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात?

संदीप और माधवी की मुलाकात करीब 5 साल पहले एक एग्जाम सेंटर पर हुई थी. इसके बाद दोनों में बातें शुरू हुईं और दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे.

मैं माधवी से 2013 में एग्जाम सेंटर के बाहर मिला था. हम 10वीं का इम्तिहान देने गए थे. मैंने 2014 में उसे प्रपोज किया. 2015 में उसके घरवालों को पता लगा. जिसके बाद उसकी मां और रिश्तेदारों ने घर आकर मुझ पर गुस्सा किया और जाति को लेकर बातें कहीं. 2015 से 2018 तक गुपचुप तरीके से मिलते रहे.12 सितंबर 2018 को शादी कर ली.
संदीप

लड़की के परिवार वालों ने इस रिश्ते को मंजूर करने से इनकार कर दिया था लेकिन बाद में पुलिस की काउंसिलिंग के बाद तैयार हो गए थे. संदीप-माधवी का दावा है कि माधवी के भाई और मां दोनों को पता था कि वो शादी करने जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कास्ट या क्लास?

संदीप-माधवी का कहना है कि ये हमला अलग-अलग जाति का होने के कारण हुआ है. वहीं माधवी के भाई का कहना है कि वो लोग संदीप को पसंद नहीं करते, क्योंकि वो उनके 'क्लास' के नहीं हैं.

हमें वो (संदीप) पसंद नहीं है. वो (माधवी) काफी खूबसूरत हैं और संदीप को देखिए, उसका चरित्र भी अच्छा नहीं है. मैंने सुना है वो अच्छा आदमी नहीं हैं और वो एक होटल में काम करता है.
माधवी के भाई

लेकिन माधवी के भाई ने ये भी कहा कि उनके पिता के अलावा घर का कोई दूसरा सदस्य माधवी-संदीप पर हमला नहीं कर सकता था. उनका कहना है कि जिस वक्त मनोहरचारी ने नशे के हालात में दोनों पर हमला किया था.

दोनों का भविष्य क्या होगा?

माधवी अपने प्यार को नहीं खोना चाहती और उन्हीं के साथ जिंदगी बिताना चाहती हैं. माधवी कहते हैं कि वो अपने पिता को माफ कर पाएंगी या नहीं उन्हें नहीं पता. वहीं संदीप जाति की लड़ाई से मुक्त भविष्य की कामना करते हैं.

'मुझे जाति को लेकर कोई भेदभाव नहीं हैं. सब मिलकर रहें. जाति-जाति नहीं करना चाहिए.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×