IMA ग्रुप के संस्थापक मोहम्मद मंसूर खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि भारत लौटना चाहते हैं. बेंगलुरू के चर्चित आई मॉनिटरी अडवाइजर ग्रुप के संस्थापक मंसूर खान वीडियो में कह रहे हैं कि वो निवेशकों को पैसा लौटाना चाहते हैं. 18 मिनट के इस वीडियो में मंसूर कह रहे हैं कि मुझे अपने लोगों ने ही धोखा दिया है.
निवेशकों ने लगाया धोखा देने का आरोप
मंसूर खान ने 8 जून को देश छोड़ दिया था. मंसूर के खिलाफ निवेशकों ने कई शिकायतें की थीं. उन लोगों ने दावा किया था कि मंसूर ने उन्हें धोखा दिया है, निवेशकों का आरोप है कि मंसूर ने ज्यादा रिटर्न देने का दावा किया था, लेकिन उनके पैसे डूब गए. कर्नाटक में इस केस को कर्नाटक पोंजी स्कैम के नाम से जाना जाता है. आईएमए ने अपनी स्कीम में 14 से 18 फीसदी के भारी रिटर्न का वादा किया था, जिसके लालच में हजारों निवेशक फंस गए.
अपने वीडियो में वो कह रहे हैं कि मैंने किसी के साथ धोखा नहीं दिया है, पिछले 12 सालों से मेरी कंपनी 21 हजारों लोगों को इनकम देती रही है. हमारे पास जो कुछ भी बचा है उसे बेचकर निवेशकों का पैसा लौटा देंगे. हमने किसी के साथ धोखा नहीं किया है. मेरे खिलाफ झूठी अफवाह फैलाकर मुझे बदनाम किया जा रहा है. मंसूर ने अपनी कंपनी के पीछे कई बड़ी हस्तियों के हाथ होने की बात की है.
मेरी कंपनी के पीछे बहुत बड़े-बड़े लोगों का हाथ है. लोग मुझे खत्म करने की प्लानिंग कर चुके होंगे. भारत आने पर मेरी जान का खतरा है, लेकिन मैं फिर भी वापस आऊंगा. मैं अगर उन लोगों का नाम अभी ले लूंगा, तो मेरी फैमिली के जो लोग भारत में छिपे हुए हैं, उनको ढूढ़कर वो लोग मार देंगे. मैं खुद के लिए नहीं आ रहा हूं, बल्कि खुद की बात सबके सामने लाने के लिए आ रहा हूं.
मंसूर ने दावा किया - ‘मेरे कजन और मेरी कंपनी के डायरेक्टर ने मेरे साथ धोखा किया है. मुझे इसकी भनक 3 महीने पहले ही लगी थी, मैं उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहता था, लेकिन वक्त पर नहीं कर पाया.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)