ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती का शपथग्रहण समारोह

बीजेपी के निर्मल सिंह बने उप- मुख्यमंत्री

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ ली. वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. महबूबा बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार के 22 सदस्यीय मंत्रिमंडल का नेतृत्व करेंगी. महबूबा (56) को राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने पद की शपथ दिलाई. राज्य में आठ जनवरी को राज्यपाल शासन लगने के लगभग तीन महीने बाद उनके मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की है.

नई सरकार में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नौ कैबिनेट मंत्री और तीन राज्य मंत्री हैं और भाजपा के आठ कैबिनेट मंत्री और दो राज्य मंत्री हैं.

बीजेपी नेता निर्मल सिंह नई सरकार में भी उपमुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के सात जनवरी को इंतकाल के बाद तीन महीने से राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति थी.

पीडीपी ने अपने दो पूर्व कैबिनेट मंत्रियों अल्ताफ बुखारी और जावेद मुस्तफा मीर को नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी है और तीन बार विधायक रहे जहूर मीर को मंत्रिमंडल में शामिल किया है.

भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी सुखनंदन के स्थान पर श्याम लाल चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×