ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनता के सामने BJP के खिलाफ महंगाई सबसे बड़ा सुबूत: कपिल सिब्बल

अगर विपक्ष इकट्ठा हो जाए तो बीजेपी के पांव के नीचे से जमीन हिल जाएगी- कपिल सिब्बल

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट हिंदी के खास कार्यक्रम राजपथ में क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के साथ खास बातचीत में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने देश के चुनावी समीकरण पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगले चुनाव में लौटने वाली नहीं है.

0

विपक्ष के गठबंधन पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के बाद साफ जाहिर है कि सपा, कांग्रेस, अजित सिंह और मायावती इकट्ठा हैं. बीजेपी को मालूम है कि अगर हम इकट्ठा हो गए तो बीजेपी के पांव के नीचे से जमीन हिल जाएगी. कैराना और गोरखपुर के नतीजे से ये साफ जाहिर है.
कपिल सिब्बल, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस पार्टी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 के आम चुनाव में एकजुट विपक्ष की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के सामने कौन होगा इस सवाल के जवाब में सिब्बल ने कहा,

अटल बिहारी वाजपेयी के सामने कौन था? इंडिया शाइनिंग की काफी चर्चा थी, लगता था वाजपेयी, बीजेपी कभी नहीं हारेंगे. नतीजा क्या निकला? जनता जानती है कि उनके साथ इस सरकार ने क्या व्यवहार किया. इंफाॅर्मल सेक्टर के लोग, व्यापारी जानते हैं कि बिना सोचे-समझे लागू किए गए जीएसटी से उसे क्या नुकसान हो रहा है. एक्सपोर्ट भी स्थिर है.15-16 महीने तक निगेटिव ग्रोथ रही. 15-17% जब तक एक्सपोर्ट नहीं बढ़ेगा तब तक फाॅरेन एक्सचेंज नहीं आने वाला. पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं, महंगाई बढ़ रही है. करेंट अकाउंट डेफिसिट बढ़ रहा है. बड़े उद्योगपति हिंदुस्तान में निवेश नहीं करना चाहते. महंगाई जैसे बढ़ रही है हमें बीजेपी पर करारा हमला करने की जरुरत नहीं है. जेब पर चुभती महंगाई के बाद लोगों को मोदी सरकार के खिलाफ किसी सुबूत की जरूरत नहीं है.  
कपिल सिब्बल, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस पार्टी

2019 में बीजेपी की सत्ता में वापसी को मुश्किल बताते हुए उन्होंने कहा, “देश का गणित बताता है कि मोदी जी का वापस आना काफी मुश्किल है. ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मोदी जी के कई गठबंधन साथी उन्हें छोड़ चुके हैं. संख्या इनके पक्ष में नहीं है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें