ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिलिए कानपुर की ‘सोलर लेडी’ से, जिनके दम से रौशन हैं कई घर आंगन

गैर-पारंपरिक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नूर जहां को मिली प्रधानमंत्री मोदी से तारीफ.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपने गांव के लोगों को किराए पर सोलर लैंप मुहैया कराने वाली 55-वर्षीय नूर जहां के लिए रविवार का दिन सुखद आश्चर्य ले कर आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’में उनके काम की तारीफ की.

“मैं बहुत खुश हूं कि प्रधानमंत्री ने मेरा नाम लिया और मेरी तारीफ की. इससे मेरा मनोबल बढ़ा है,” कानपुर से 25 किलोमीटर दूर बेरी दरियांव गांव में अपने घर पर उमड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं व मीडिया के लोगों का स्वागत करते हुए नूर जहां ने कहा.

नूर जहां का काम उन सब लोगों के लिए प्रेरणा बन सकता है जो जलवायु परिवर्तन से लड़ना चाहते हैं.
नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री

नूर जहां अपने गांव के लोगों को 3.3 रुपए प्रतिदिन या 100 प्रतिमाह की दर पर सोलर लैंप उपलब्ध कराती हैं. उनके गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×