राजस्थान के पाली से एक नाबालिग दलित लड़के की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामना आया है. उस लड़के का ‘कसूर’ बस इतना था कि वो दलित होने के बावजूद भी मंदिर में चला गया था. मामला 1 जून का है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक लड़के बेरहमी से मारते दिख रहे हैं. उसके हाथ, पैर रस्सी से बांध दिए गए हैं और उसे कभी डंडे से तो कभी लात-घूंसों से मारा जा रहा है.
इस मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. क्विंट से बातचीत में पाली के एसपी आनंद शर्मा ने बताया, मंदिर के पुजारी ने पुलिस को इस घटना के बारे में बताया और पिटाई करने वाले लड़कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
उन्होंने कहा, "4 जून को वीडियो के वायरल होने के बाद नाबालिग को मारने वाले लड़कों को गिरफ्तार किया गया." फिलहाल पुलिस ने SC/ST कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी लड़कों को जुवेनाइल जेल भेज दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)