ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंटी-इनकंबेंसी के बावजूद MP में BJP की सरकार बनेगी: यशोधरा राजे

ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनता देखना चाह रही हैं BJP प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया?

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश चुनाव में रॉयल फैमिली की बात न हो ये मुमकिन नहीं है. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और ग्वालियर के सिंधिया राजवंश का हिस्सा यशोधरा राजे सिंधिया ने क्विंट से खास बातचीत में अपने चुनावी मुद्दे से लेकर एंटी- इनकम्बेंसी तक हर सवाल के बेबाकी से जवाब दिए.

0

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को 230 सीटों पर चुनाव होने हैं, माना जा रहा है कि ये चुनाव सीधा बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.

एंटी इंकम्बेंसी फैक्टर तो होता ही है, क्योंकि लोग चेहरे से थकते हैं, चाहे वो विधायक का चेहरा हो या जिला पंचायत का चेहरा हो. लेकिन मुख्यमंत्री जी के लिए लोगों का अपार स्नेह अभी खत्म नहीं हुआ है
यशोधरा राजे सिंधिया, BJP प्रत्याशी
ADVERTISEMENTREMOVE AD
 ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनता देखना चाह रही हैं BJP प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया?

सरकार में हुए विकास के मुद्दे पर लड़ रही हूं चुनाव: यशोधरा

राष्ट्रीय या स्थानीय मुद्दे पर चुनाव लड़ने के सवाल पर राजे ने कहा- स्थानीय मुद्दे भी नहीं है, जिस तरह से हमारे प्रधानमंत्री नेऔर मुख्यमंत्री ने पिछले 3-4 साल से जो योजनाएं चलाईं हैं. मैं उन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़ रही हूं, लगातार आखिरी छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश थी. उन्हीं मुद्दों पर मैं चुनाव लड़ रही हूं. अगर ये सारी योजनाएं धरातल पर पहुंच रही हैं तो गांव का चेहरा ही बदल जाना चाहिए.

चुनाव के पहले किए गए सर्वे पर किए गए सवाल के जवाब में यशोधरा राजे कहती हैं कि एंटी-इनकंबेंसी के बावजूद राज्य में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

एंटी इंकम्बेंसी फैक्टर तो होता ही है, क्योंकि लोग चेहरे से थकते हैं. चाहे वो विधायक का चेहरा हो या जिला पंचायत का चेहरा हो, कोई भी 4 साल लगातार हमारी सरकार रही है,पर मुख्यमंत्री जी के लिए लोगों का अपार स्नेह अभी खत्म नहीं हुआ है.
यशोधरा राजे सिंधिया, BJP प्रत्याशी

बीजेपी पर भी वंशवाद के आरोपों को यशोधरा राजे ने सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है कि पार्टी हमेशा लोकतांत्रिक तरीके से ही पदाधिकारियों का चुनाव करती आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×