ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी जितने लोकप्रिय होंगे, लिंचिंग उतनी ही बढ़ेगी: केंद्रीय मंत्री

जल संसाधन यूनियन मिनिस्टर अर्जुन मेघवाल ने मॉब लिंचिंग को लेकर एक अटपटा सा बयान दिया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के अलवर जिले में अकबर खान नाम के एक शख्स को गो-तस्करी के आरोप में भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला. ये घटना 20 जुलाई की है. इस घटना के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर और जल संसाधन यूनियन मिनिस्टर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि मॉब लिंचिंग का ये कोई अकेला मामला नहीं है, 1984 के सिख दंगे “देश के इतिहास में सबसे बड़ी मॉब लिंचिंग की घटना है” आपको बता दें कि अर्जुन मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से सांसद हैं.

‘मोदी की लोकप्रियता से जुड़ी है लिंचिंग’

अर्जुन मेघवाल की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितना ज्यादा लोकप्रिय होंगे, मॉब लिंचिंग की घटनाएं और ज्यादा सामने आएंगी.

मोदी जी जितना ज्यादा लोकप्रिय होंगे, इस तरह की घटनाएं और ज्यादा बढ़ती जाएंगी.बिहार चुनाव के दौरान ‘अवॉर्ड वापसी’ का मुद्दा था, यूपी चुनाव में मॉब लिंचिंग का मुद्दा था और अब 2019 चुनाव में कोई और मुद्दा आ जाएगा.
अर्जुन मेघवाल, यूनियन मिनिस्टर

अलवर में मॉब लिंचिंग की ये कोई पहली घटना नहीं हुई है. गाय के नाम पर इस जिले में पहले भी कई बार आम लोगों पर हमले हो चुके हैं. अप्रैल 2017 में पहलू खान नाम के एक डेरी किसान को गो-तस्करी के शक में जान से मार दिया गया था. साथ ही नवंबर 2017 में अलवर की रेलवे पटरियों के पास जिस उमर मोहम्मद की लाश मिली थी, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उसे भी गोरक्षकों ने मौत के घाट उतारा था.

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में संसद को मॉब लिंचिंग के लिए एक कानून बनाने के लिए कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में चल रही मॉब लिंचिंग पर केंद्र और राज्य सरकारों को कड़ी फटकार लगाई थी लेकिन उसके चार दिन बाद ही अकबर खान को एक भीड़ ने जान से मार दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×