बेटे को लेकर सवाल पूछने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे भड़क गए. सवाल पूछने वाले रिपोर्टर को उन्होंने काफी गुस्से में कहा, “...हटिए यहां से मैं आपको जवाब नहीं दूंगा.”
दरअसल, बिहार के भागलपुर में रैली के दौरान दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत का नाम सामने आया है. इसे लेकर ही वो मीडिया के सवाल-जवाब का सामना कर रहे थे.
क्या है मामला?
अरिजीत के खिलाफ जिस मामले में एफआईआर दर्ज है और वारंट जारी हुआ वो घटना भागलपुर के नाथनगर इलाके में हुई थी.
घटना 17 मार्च की है. हिंदू नव वर्ष के मौके पर भारतीय नव वर्ष जागरण समिति की ओर से झांकी निकाली गई थी. इससे भागलपुर में सांप्रदायिक तनाव कायम हो गया था. इस घटना में 2 पुलिसकर्मी सहित कुछ अन्य लोग जख्मी भी हुए थे. एफआईआर में कहा गया है कि अरिजीत के नेतृत्व में ये झांकी निकाली गयी थी.
मामले को लेकर अरिजित शाश्वत और 8 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया गया है.
हालांकि अरिजित ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)