ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंडेला डे पर ओबामा ने बढ़ते ‘बाहुबल की राजनीति’ को लेकर चेताया

मंडेला डे पर बराक ओबामा ने अपने भाषण में ‘बाहुबल की राजनीति’ पर हमला बोला

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो प्रोड्यूसर: सोहिनी बोस

वीडियो एडिटर: मो. इरशाद

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेल्सन मंडेला की 100वीं जयंती पर साउथ अफ्रीका में आयोजित "टाउन हॅाल" में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संबोधित किया.

ओबामा ने आज के समय को ‘अजीब और अनिश्चित’ बताते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि हर दिन सिर चकरा देने वाली और परेशान कर देने वाली सुर्खियां देखने को मिलती हैं. स्ट्राॅन्गमैन पाॅलिटिक्स यानी ‘बाहुबल की राजनीति’ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘सत्ता में बैठे लोग हर संस्था को कमजोर करने की कोशिश करते हैं जबकि ये संस्थाएं हीं लोकतंत्र को असल में अर्थपूर्ण बनाती हैं.’

उन्होंने 'स्टेट स्पाॅन्सर्ड प्रोपगंडा' का जिक्र किया और कहा-

“लोग सिर्फ झूठ बोल  रहे हैं. राज्य प्रायोजित प्रोपंगडा में ये साफ दिखता है. हम इसे बढ़ते 'स्टेट स्पाॅन्सर्ड प्रोपगंडा' में देख सकते हैं. इंटरनेट के जरिए तोड़-मरोड़ कर दिखाई गई चीजों में ये साफ दिखता है. न्यूज और एंटरटेनमेंट के बीच की लकीर  मिटती जा रही है. राजनीतिक नेताओं में तो शर्म बिल्कुल खत्म हो गई है. वे झूठ बोलते हैं और फिर बढ़ा-चढ़ा कर पुरानी बातें करते हैं और फिर एक और झूठ बोल देते हैं. जब उनका झूठ पकड़ा जाता है, तो बगले झांकने लगते हैं और फिर झूठ का सिलसिला शुरू कर देते हैं”

जोहान्सबर्ग के एक स्टेडियम में 15,000 से ज्यादा लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने भावुक भाषण दिया.

0

ओबामा ने कहा , ‘‘अपने त्याग और अविचल नेतृत्व और शायद सबसे बड़ी बात अपने नैतिक उदाहरण से मंडेला ...... वंचित लोगों की आकांक्षाओं को अभिव्यक्त करने आये थे .हम से जो लोग स्वतंत्रता और लोकतंत्र में यकीन करते हैं , उनके लिए वह दर्शाते हैं हम कड़े संघर्ष की ओर बढ़ रहे हैं. ''

दुनिया भर में मंडेला का जन्मदिन 18 जुलाई "मंडेला दिवस" के रूप में मनाया जाता है.

मंडेला की मृत्यु 2013 में हुई थी. उन्हें अश्वेतों के हक के लिए लड़ी गई लड़ाई और शांति-सुलह के संदेश के लिए वैश्विक हस्ती के तौर पर याद किया जाता है. उन्हें 27 साल बाद जेल से रिहा किया गया था. ओबामा 2005 में बस कुछ देर के लिए मंडेला से मिले थे. उनके अंतिम संस्कार पर ओबामा ने उन्हें ‘20 वीं सदी का अंतिम महान मुक्तिदाता ' बताया.

मंडेला के बेहद करीबी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामफोसा ने कहा , ‘‘ उन्होंने हमें संघर्ष और उत्पीड़न के बीहड़ से निकालकर वादे, आजादी , लोकतंत्र और समानता की धरा पर पहुंचाया. ''

मंडेला को 1962 में नस्लभेद शासन के तहत जेल में डाल दिया गया था और उन्हें 1990 में रिहा किया गया. उनकी पार्टी नेशनल कांग्रेस पार्टी ने 1994 में पहला बहु जातीय चुनाव जीता था. वो राष्ट्रपति बने और 1999 में अपना कार्यकाल पूरा कर पद छोड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×