ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई कांडः कमला मिल्स कंपाउंड के अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

गुरुवार रात हुए कमला मिल्स हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में लोअर परेल के कमला मिल्स में एक पब में भीषण आग लगने की घटना के दो दिन बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) शनिवार को कई जगह पर अवैध दुकानों और अतिक्रमण को हटाने का काम कर रही है. कमला मिल्स हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी.

0

कमला मिल्स कंपाउंड में अवैध निर्माण को तोड़कर रास्ते का चौड़ा किया जा रहा है. नगर निगम आयुक्त अजय मेहता ने पहले से ही 25 टीमों को तैयार कर लिया है जो कमला मिल्स कंपाउंड और लोअर परेल के बाकि इलाकों के सभी होटल, रेस्टोरेंट, बार, पब, मॉल में सुरक्षा मानदंडों का निरीक्षण करेंगे.

इसके अलावा टीम ने पास की रघुवंशी मिल्स परिसर और फीनिक्स मिल्स परिसर में सभी अवैध ढांचों व निर्माण को निशाना बनाया है.

इसके अलावा बीएमसी ने चाइना गार्डन, रिवाइवल रेस्तरां, हीरा पन्ना मॉल, स्काई व्यू कैफे, सोशल इन और अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की, जहां खासकर वीकेंड पर काफी भीड़ इकट्ठा होती है. संसद में शुक्रवार को इस मामले को उठाए जाने के बाद बीएमसी ने दमकलकर्मी सहित पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×