17 दिसंबर 2019 को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हजारों लोगों का प्रदर्शन जब हिंसक हो चला था, तब एक मदरसे और कुछ स्थानीय लोगों ने शांति कायम कराने में बड़ी भूमिका निभाई. दरअसल इन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की थी.
बता दें कि सीलमपुर में यह प्रदर्शन नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुआ था.
इस प्रदर्शन के बीच बाबुल-उलूम मदरसा के प्रिंसिपल मोहम्मद दाऊद को एडिशनल DCP रोहित राजबीर सिंह ने बुलाकर प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील करने के लिए कहा था.
इस बीच कई स्थानीय लोग जैसे RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर फहीम बेग भी स्पॉट पर पहुंचे थे. उन्होंने लाउडस्पीकर से मदरसा के बाहर प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की थी.
ये अपील बुजुर्गों और क्षेत्र के लोकप्रिय लोगों ने की थी, इसलिए प्रदर्शनकारियों ने तुरंत उनकी बात मान ली थी.
‘DCP ने हमसे आग्रह किया कि हम प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील करें. हमने उनसे कहा कि उनकी बात सरकार तक पहुंच चुकी है.मोहम्मद दाऊद, प्रिंसिपल, बाबुल-उलूम मदरसा
मोहम्मद दाऊद पिछले 30 सालों से स्थानीय मस्जिद के इमाम भी हैं, उनका कहना है कि उन्होंने अभी तक इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन नहीं देखा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)