ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया के 17 देशों तक पहुंचा कोरोना का भारतीय वैरिएंट- WHO

भारतीय म्यूटेंट को लेकर WHO ने जताई चिंता, तेजी से संक्रमण फैलने का डर 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना के तेजी से फैलने का सबसे बड़ा कारण डबल म्यूटेंट को बताया जा रहा है. जो भारत में ही कोरोना का एक नया म्यूटेशन है. लेकिन अब भारत का ये वैरिएंट दुनिया के कई देशों तक पहुंच चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ये जानकारी दी है. डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि भारत का ये कोरोना म्यूटेंट दुनिया के करीब एक दर्जन से भी ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय म्यूटेंट को लेकर चिंता

भारत के इस डबल म्यूटेंट को B.1.617 नाम दिया गया है. बताया गया है कि इस तरह का म्यूटेंट सबसे पहले भारत में पाया गया, इसीलिए इसे भारतीय म्यूटेंट कहा जा रहा है. WHO ने बताया है कि 17 देशों में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से बताया गया है कि इन 17 देशों में करीब 1200 अलग-अलग सीक्वेंस देखे गए. जिनमें ज्यादातर भारत, यूके, यूएस और सिंगापुर के थे. इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने भारत के इस म्यूटेंट को चिंता का विषय बताया था. जिसके बाद कहा गया था कि ये डबल म्यूटेंट वायरस के असली रूप की तुलना में ज्यादा खतरनाक है और तेजी से संक्रमण फैलाने का काम करता है.

भारत में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद दुनियाभर के तमाम देशों ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है. भारत में मौजूद कोरोना म्यूटेंट को रोकने के लिए देश ये कदम उठा रहे हैं. जो भी लोग भारत से अपने देश लौट रहे हैं, उनकी पूरी जांच हो रही है. 
0

भारत में तेजी से फैल रहा है कोरोना

बता दें कि भारत में कोरोना तेजी से फैल रहा है और रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है. हाल ये हैं कि अस्पतालों में बेड मिलना मुश्किल हो रहा है और ऑक्सीजन की किल्लत है. ऐसे में तमाम एक्सपर्ट भारत के डबल म्यूटेंट को ही इसका जिम्मेदार मान रहे हैं. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इसी म्यूटेंट की वजह से भारत में कोरोना की स्थिति ये हुई है.

देश में पिछले कई दिनों से रोजाना 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्य पूरी तरह से कोरोना की चपेट में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×