ADVERTISEMENTREMOVE AD

सना खान की प्रेग्नेंसी को लेकर वायरल हो रहा ये स्क्रीनशॉट फेक है

Dainik Jagran का कार्ड एडिट कर टेक्स्ट में बदलाव किया गया है. ओरिजनल कार्ड में सना की प्रेग्नेंसी की खबर बताई गई है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर पूर्व बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सना खान (Sana Khan) और उनके पति अनस सैयद की फोटो वाला Dainik Jagran का एक कथित कार्ड शेयर किया जा रहा है.

क्या है दावा?: वायरल ग्राफिक में लिखा है, ''सना खान हुई प्रेग्नेंट जल्द ही बनेगी अम्मी, दो साल से शौहर कर रहे थे अजमेर में दुआ बिना हमबिस्तरी सिर्फ दुआ से ही हुई प्रेग्नेंट''

Dainik Jagran का कार्ड एडिट कर टेक्स्ट में बदलाव किया गया है. ओरिजनल कार्ड में सना की प्रेग्नेंसी की खबर बताई गई है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल ग्राफिक एडिटेड है. ओरिजनल ग्राफिक में सना खान की प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबर दी गई है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?:

  • वायरल फोटो में Jagran का लोगो देखा जा सकता है. यहां से क्लू लेकर हमने Dainik Jagran के सोशल मीडिया हैंडल्स चेक किए.

  • हमें Dainik Jagran News के इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया गया एक कार्ड मिला, जिसमें सना खान की प्रेग्नेंसी के बारे में बताया गया था.

Dainik Jagran का कार्ड एडिट कर टेक्स्ट में बदलाव किया गया है. ओरिजनल कार्ड में सना की प्रेग्नेंसी की खबर बताई गई है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: इंस्टाग्राम/Dainik Jagran)

  • इस कार्ड में वही फोटो देखी जा सकती है, जो वायरल कार्ड में इस्तेमाल की गई है. सिर्फ टेक्स्ट अलग है. इसमें लिखा है, ''सना खान के घर में जल्द गूंजेगी किलकारी, इंटरव्यू में किया प्रेग्नेंसी का खुलासा''.

(वायरल कार्ड और Dainik Jagran के कार्ड के बीच तुलना आप नीचे देख सकते हैं.)

Dainik Jagran का कार्ड एडिट कर टेक्स्ट में बदलाव किया गया है. ओरिजनल कार्ड में सना की प्रेग्नेंसी की खबर बताई गई है.

बाएं वायरल फोटो, दाएं ओरिजनल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

0

सना खान ने फोटो शेयर कर दी थी जानकारी:

सना ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ दिन पहले ही दी थी

निष्कर्ष: साफ है कि Dainik Jagran के कार्ड का टेक्स्ट एडिट कर उसकी जगह दूसरा टेक्स्ट लिखकर गलत दावा किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×