ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्सपर्ट ने लगाए VVPAT के कोड में गंभीर गड़बड़ी के आरोप

‘फेज 1 में EVM में गड़बड़ी को लेकर जताई गई एक चिंता पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया’

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो प्रोड्यूसर: सुशोभन सरकार

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा/विशाल कुमार

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 चुनाव की 11 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग के वक्त, आंध्र प्रदेश में EVM में गड़बड़ी की बात सामने आई. तेलगु देशम पार्टी यानी TDP के सदस्यों ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में चुनाव आयोग से जांच की मांग की है.

0

TDP की शिकायत पर चुनाव आयोग ने 13 अप्रैल को पार्टी को लेटर लिखा कि चंद्रबाबू नायडू के टेक्निकल एडवाइजर हरी प्रसाद वेमुरू डेलिगेशन का हिस्सा कैसे हो सकते हैं?

2010 में EVM चोरी के मामले में वेमुरू को गिरफ्तार किए जाने की बात पर चुनाव आयोग ने जवाबी लेटर में वेमुरू को 'आपराधिक मामले वाला व्यक्ति' बताया और बात करने से इनकार कर दिया.

मैं चंद्रबाबू नायडू के साथ डेलीगेशन का हिस्सा था. मैंने 3 सेकेंड, 7 सेकेंड का केस बताया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने मुझे टेक्निकल एक्सपर्ट कमिटी के चेयरमैन डॉ साहनी से मिलने को कहा. कुछ देर की चुप्पी के बाद उन्होंने एक पुलिंदा दिखाया और कहा ये मेरे केस से ही संबंधित है. मैंने कहा मैं यहां VVPAT डिस्प्ले की दिक्कत पर बात करने आया हूं. सुदीप जैन ने मुझसे कहा कि हम आरोपी से बात नहीं कर सकते.
हरि प्रसाद वेमुरू, चंद्रबाबू नायडू के टेक्नाॅलजी एडवाइजर 

TDP ने चुनाव आयोग के लेटर के जवाब में कहा कि, 'हम गड़बड़ी की जानकारी देना चाहते हैं लेकिन चुनाव इस पर ध्यान देने की बजाय स्थिति से बच रहा है'

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार TDP ने ये भी कहा है कि, 'ECI वेमुरू पर आपराधिक मामला बताकर चर्चा नहीं करना चाहती, जबकि कई मौके पर EVM सेशन वेमुरू अटेंड कर चुके हैं'

मैं फील्ड ट्रायल के लिए आमंत्रित, पहले कुछ लोगों में एक था. मैंने उस वक्त के मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत और डिप्टी चुनाव आयुक्त डॉ आलोक शुक्ला को कुछ सुझाव दिए थे. उस समय उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन अब है.
हरि प्रसाद वेमुरू, चंद्रबाबू नायडू के टेक्नाॅलजी एडवाइजर 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तो 3 सेकेंड, 7 सेकेंड से क्या फर्क पड़ेगा?

एक आम वोटर 3 सेकेंड और 7 सेकेंड नहीं समझता, उसे लगेगा, 3 सेकेंड था. ठीक ही है लेकिन प्रोग्रामर को फर्क पड़ता है. जब आप 7 सेकेंड के लिए कोड लिखेंगे तो वो 7 सेकेंड ही दिखेगा अगर वो 3 सेकेंड दिखता है तो, इसका मतलब कोड में बदलाव है. और ये गंभीर गड़बड़ी को दिखाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×