ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिजोरम में 150 से ज्यादा लोगों को हुआ स्क्रब टाइफस

जानिए क्या है स्क्रब टाइफस बीमारी और इसके लक्षण.

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मिजोरम के सरछिप जिले के थेन्जॉल कस्बे में कम से कम 152 लोग 'स्क्रब टाइफस' बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

'स्क्रब टाइफस' को 'बुश टाइफस' भी कहा जाता है, जो ऑरेंटिया सुसुगामुशी नाम के कीटाणु की वजह से होता है.

अधिकारियों के मुताबिक ये बीमारी बीते साल नवंबर में फैलनी शुरू हुई थी. स्क्रब टाइफस से 2018 में थेन्जॉल में दो लोगों की मौत हुई है. 2012 से अब तक इस बीमारी से 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,000 से ज्यादा लोग इससे पीड़ित हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्क्रब टाइफस के लक्षण और संकेत

स्क्रब टाइफस के सामान्य लक्षणों में बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द और कभी-कभी शरीर पर चकत्ते होना शामिल है.

सेंट्रर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक स्क्रब टाइफस के लक्षण आमतौर पर संक्रमित लार्वा माइट्स (पिस्सुओं) के काटने के 10 दिनों में सामने आने लगते हैं.

जानिए क्या है स्क्रब टाइफस बीमारी और इसके लक्षण.
पिस्सुओं के काटने की जगह पर निशान
(फोटो: cdc.gov)
  • बुखार और ठंड लगना
  • सिर दर्द
  • शरीर और मांसपेशियों में दर्द
  • पिस्सुओं के काटने की जगह पर निशान
  • मानसिक बदलाव (कन्फ्यूजन से लेकर कोमा)
  • बढ़े हुए लिम्फ नोड्स
  • चकत्ते

जो लोग इससे गंभीर रूप से पीड़ित होते हैं उनके अंग काम करना बंद कर सकते हैं, ब्लीडिंग हो सकती है.

स्क्रब टाइफस से बचने के लिए उन जगहों पर जाने से बचें, जहां पिस्सू बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं. ऐसी जगहों पर जाना ही पड़े, तो ऐसे कपड़े पहनें कि कीड़े न काट सकें.

(इनपुट- भाषा, सेंट्रर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×