ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: राहुल गांधी की ‘चाय-पकौड़ा पार्टी’, किसे लगी मिर्ची?

कर्नाटक में कांग्रेस की चार दिवसीय ‘जनाशीर्वाद यात्रा’

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी राज्य कर्नाटक में प्रचार के दौरान ब्रेक लेते हुए कलामला में सड़क किनारे एक रेस्तरां पर रुककर ‘मिर्ची भाजी' और चाय का आनंद लिया.

पेयजल संकट का सामना कर रहे गांववालों को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस के नेता सड़क किनारे रेस्तरां में गए और वहां मिर्ची के पकौड़े खाए, जिन्हें स्थानीय भाषा में मिर्ची भाजी कहा जाता है.

0

कर्नाटक में चार दिवसीय ‘जनाशीर्वाद यात्रा'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश पार्टी प्रमुख जी परमेश्वर भी राहुल गांधी के साथ थे. सिद्धारमैया और वीरप्पा मोइली के बीच में बैठे राहुल स्थानीय लंच का आनंद लेते हुए और पार्टी नेताओं से बात करते हुए मुस्कुराते दिखे.

वह पार्टी के कर्नाटक प्रभारी के सी वेणुगोपाल, प्रदेश के मंत्री डी के शिवकुमार और खड़गे से बात करते दिखाई दिये. नाश्‍ते के बाद गांधी ने बिल का भुगतान किया और अपने चुनावी प्रचार को आगे बढ़ाने के लिए बस में सवार हो गये.

कर्नाटक में सोमवार को उनकी चार दिवसीय ‘जनाशीर्वाद यात्रा' का तीसरा दिन रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यात्रा के तीसरे दिन राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने तीखे हमलों को जारी रखते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें BJP अध्यक्ष अमित शाह के बेटे पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के बारे में बोलने से पहले प्रधानमंत्री को अपने ‘दाएं और बाएं' देखना चाहिए. उन्होंने कहा:

अगर आप भ्रष्टाचार के बारे में बात करना चाहते हैं, तो थोड़ा अमित शाह के बेटे के भ्रष्टाचार के बारे में भी बोलिए. कैसे उन्होंने तीन महीने में 50 हजार रुपये से 80 करोड़ रुपये बना लिए. आपको देश को यह भी बताना चाहिए.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस 

इसके अलावा राहुल गांधी ने सोमवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के संघ स्वयंसेवकों की सेना तीन दिन में तैयार करने संबंधी बयान को लेकर उनकी आलोचना की.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×