ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश को मिला आदिवासी नेता, JAYS को किंगमेकर बनने का भरोसा

JAYS की आदिवासी अधिकार यात्रा पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी देना पड़ा ध्यान

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश की आदिवासी जनता को मिला है आदिवासी नेता. मध्य प्रदेश में आदिवासी आबादी करीब 21% है, लेकिन मानव विकास सूचकांक काफी नीचे है. आदिवासियों से जुड़ी समस्याओं को सामने लाने के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मैदान में एक नई राजनीतिक ताकत उतरी है, जिसका नाम है ‘जय आदिवासी युवा शक्ति’ जिसके पीछे पूर्व AIIMS डॉक्टर, हीरालाल अलावा खड़े हैं.

राजनीति में वर्चस्व की लड़ाई होती है. कोई नहीं चाहता कि नए लोग आगे आएं, लेकिन कल हमने करारा जवाब दिया कि बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को अब अगले एक महीने तक नींद नहीं आएगी. ‘एक तीर एक कमान, आदिवासी एक समान’
डॉ. हीरालाल अलावा, संस्थापक, JAYS 

आदिवासियों के साथ नाइंसाफी

स्थानीय आशा भार्गव का कहना है कि प्रदेश में जागरूकता नहीं है, शिक्षा का अभाव है. स्कूल, कॉलेज, चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है. महिलाओं के लिए विशेष सुविधा नहीं है. कुपोषण बढ़ता ही जा रहा है.

केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, बीजेपी हो या कांग्रेस, आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन के मुद्दों से उन्हें बेदखल किया गया. संविधान में दिए गए अधिकारों से बेदखल किया गया. 
रविराज बघेल, स्थानीय निवासी

इतना ही नहीं, अलावा की रैली में गोविंदा ने भी शिरकत की और लोगों को प्रोत्साहन देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि ऐसे आंदोलनों की जरूरत है. ऐसे आंदोलनों के जरिए लोगों को इसके नेताओं के साथ अपनी आवाज पूरे देश में पहुंचाने का मौका मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AIIMS के असिस्टेंट प्रोफेसर रहे डॉ. अलावा से जब पूछा गया कि उन्होंने नौकरी क्यों छोड़ी, तो उन्होंने कहा, 'नौकरी छोड़ने की वजह ये थी कि बीते कुछ सालों से देख रहे थे कि आदिवासी इलाकों और मेट्रो शहरों के विकास में 50-100 साल का फर्क दिखता है. पिछले 70 सालों में हमारे इलाकों में बीजेपी और कांग्रेस का राज रहा है, लेकिन इन पार्टियों का कोई भी विधायक, सांसद आदिवासियों के अधिकारों, खासकर पांचवीं अनुसूची PESA कानून, वन अधिकार कानून को लेकर कभी विधानसभा या लोकसभा में सवाल नहीं उठाते.'

मध्य प्रदेश के 20 आदिवासी बहुल जिलों में JAYS ने आदिवासी अधिकार यात्रा निकाली, जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया. इस यात्रा पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी ध्यान देना पड़ा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात करने के बारे में डॉ अलावा ने बताया:

हमने माननीय मुख्यमंत्रीजी को एक सुझाव दिया था. अगर आपको आदिवासी इलाकों में अपनी राजनीतिक पार्टी का वजूद बचाना है, तो आदिवासी समाज के पढ़े लिखे युवाओं को राजनीति में मौका देना चाहिए, उन्होंने कहा कि आप बीजेपी में शामिल हो जाइए. हमने कहा कि अभी हम शामिल नहीं हो सकते, क्योंकि BJP और JAYS की विचारधारा अलग है. हम धर्म और संप्रदायवाद की राजनीति में विश्वास नहीं रखते.
डॉ. हीरालाल अलावा, संस्थापक, JAYS 

JAYS सिर्फ 5 साल पुराना संगठन है. उन्होंने खुद को बतौर राजनीतिक दल रजिस्टर नहीं कराया है, उनके उम्मीदवार इस चुनाव में निर्दलीय के तौर पर उतरेंगे. लेकिन JAYS के संस्थापक डॉ. हीरालाल अलावा को भरोसा है कि नतीजों के बाद वो किंगमेकर की भूमिका में होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×