हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजम खान ने मुलायम सिंह की मौत के बाद नहीं मुंडवाया सर, फोटो पुरानी और एडिटेड है

आजम खान की एडिटेड फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मुलायम सिंह यादव की मौत पर सिर मुंडवाया

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान (Azam Khan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उनके सिर पर बाल नहीं हैं. फोटो को हाल में एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की मृत्यु से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा किया गया है कि आजम खान ने उसी मान्यता के तहत अपना सिर मुंडवाया, जिसके तहत मृतक के परिवार के लोग मुंडवाते हैं.

हालांकि, ये सच नहीं है. वायरल हो रही तस्वीर जून 2022 की है और इस तस्वीर में एडिटिंग की मदद से आजम खान के बाल गायब किए गए हैं. फोटो के बैकग्राउंड से पुष्टि हुई कि जब आजम खान दिल्ली के अस्पताल में कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से भर्ती थे, ये फोटो तब की है. इस दौरान उनके साथ की तस्वीरें अखिलेश यादव ने ट्वीट भी की थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है -

''मित्रता ने जाति धर्म की सारी दीवार तोड़ दी

कोई शब्द नहीं है मेरे पास

माननीय आज़म खां साहब जिंदाबाद ।

श्रद्धेय नेता जी अमर रहें...''

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया ? 

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें इंडियन एक्सप्रेस में छपी न्यूज एजेंसी PTI की 2 जून 2022 की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आजम खान हाइपरटेंशन समेत कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती थे और अखिलेश यादव उनसे मिलने पहुंचे. इस रिपोर्ट में आजम खान की वायरल फोटो से मिलती-जुलती तस्वीर है, लेकिन इसमें उनके सिर पर बाल भी हैं.

इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट में आजम खान की यही फोटो 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/वेबसाइट/Indian Express

अखिलेश यादव के 1 जून 2022 के ट्वीट में भी हमें आजम खान की यही फोटो मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब हमने 1 जून 2022 की आजम खान की इस फोटो को हाल में वायरल हो रही फोटो से मिलाकर देखा.

वायरल फोटो और जून 2022 की फोटो में तुलना

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां साफ देखा जा सकता है कि आजम खान के कपड़ों से लेकर बैकग्राउंड में खड़े शख्स के गले पर वही मास्क और दूसरे शख्स के हाथ में वही ड्रिप है. साफ है कि ये तस्वीर एक ही वक्त की है. फोटो में एडिटिंग के जरिअ आजम खान के बाल हटाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि मुलायम सिंह यादव की मृत्यु पर आजम खान ने अपना सिर मुंडवाया. साफ है, सोशल मीडिया पर आजम खान की 4 महीने पुरानी फोटो एडिट कर गलत दावे से शेयर की जा रही है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×