ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मुस्लिम परिवार ने किया ऐसा काम, जिसे आप भी करेंगे सलाम

किसी ने सच ही कहा है, प्यार और मानवता, धर्म के परे हैं

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक मुस्लिम दंपति ने हिंदू बच्चे को गोद लिया और उसकी शादी भी हिंदू रीति रिवाज से की. ये खबर है देहरादून की, जहां एक मुस्लिम दंपति ने एक हिंदू बच्चे को तब गोद लिया था, जब वो 12 साल का था. उसका पालन-पोषण सभी हिंदू तौर-तरीके से किया गया.

राकेश जब 12 साल का था, तब वो अकेला रहता था. उसे किसी बड़े का साथ नहीं था, जो उसका ध्यान रखे और उसकी जरूरतों को पूरा करे. उस वक्‍त मोईनुद्दीन ने उसे गोद लिया और उसका पालन पोषण किया.

0

राकेश की मां बताती हैं कि जब राकेश बड़ा हुआ, तो उसके लिए उन्होंने रिश्ता ढूंढना शुरू किया, लेकिन कई जगह उन्हें ना ही सुनना पड़ा, वजह? क्योंकि वो मुस्लिम परिवार में पला-बड़ा है. राकेश की मां कहती हैं:

राकेश से कुछ लोगों ने शादी करने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि वो मुस्लिम परिवार में पला-बढ़ा था. लेकिन सोनिया के परिवारवालों को इस मामले में कोई परेशानी नहीं है. हमने पंडित से मुहूर्त निकालने के लिए भी पूछा है. हमने ‘टीका’ करने की रस्म भी निभाई है, वो भी ‘मंत्रों’ के साथ. पंडित जी ने उसके बाद एक तारीख तय की है.
कौसर, राकेश की मां  

राकेश के पिता बताते हैं कि उन्हें आज भी वो दिन याद है, जब राकेश को उन्होंने गोद लिया. उन्होंने बताया कि राकेश को किसी भी त्यौहार मनाने से कभी रोक-टोक नहीं हुई. वो पूजा भी करता है, उपवास भी रखता है और उसके दोस्त भी घर आते-जाते रहे हैं.

राकेश के पिता मोईनुद्दीन बताते हैं कि राकेश का गोद लेना उन्हें सही लगा, क्योंकि:

अगर किसी बच्चे पर किसी का साया या हाथ नहीं होता, तो बच्चे गलत रस्ते पर निकल जाते हैं. मेरी बेटी ने राकेश को राखी भी बांधी है, हमें कभी राकेश से या उसके अपने त्यौहार मनाने से कोई परेशानी नहीं हुई. 
मोईनुद्दीन, राकेश के पिता

वहीं राकेश की पत्नी कहती हैं कि वो राकेश के परिवार से मिलकर बहुत खुश हैं और उनकी दोनों ननद उनसे बहुत प्यार करती हैं. राकेश अपने माता-पिता के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने उसे पाला-पोसा, उसकी शादी करवाकर उसे रहने के लिए घर भी दिया.

किसी ने सच ही कहा है, प्यार और मानवता, धर्म के परे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें