ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब्जे पर चीन की सार्वजनिक निंदा क्यों नहीं करते PM मोदी: सिब्बल

प्रधानमंत्री मोदी आखिर क्यों चीन द्वारा किए गए कब्जे, घुसपैठ और आक्रमण पर उसकी सार्वजनिक निंदा नहीं करते हैं: सिब्बल

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और चीन के बीच इस वक्त सीमा पर तनातनी चल रही है. इस बीच कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री मोदी के रवैये को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि क्यों प्रधानमंत्री मोदी भारतीय जमीन पर कब्जा करने को लेकर सार्वजनिक तौर पर चीन की निंदा नहीं कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों बयान दिया था कि भारत की एक भी पोस्ट पर किसी ने कब्जा नहीं किया है. इसी बयान की पृष्ठभूमि में सिब्बल ने प्रधानमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी के इस बयान का इस्तेमाल चीन द्वारा वैश्विक स्तर पर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमारे प्रधानमंत्री क्यों भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ, आक्रमण और उसपर कब्जे की सार्वजनिक निंदा नहीं करते हैं? मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री चीन की सार्वजनिक तौर पर निंदा करें. हम उनका समर्थन करेंगे. स्थिति अब ऐसी बन चुकी है कि पीएम द्वारा दिए गए बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय क्षेत्र में किसी ने भी घुसपैठ नहीं की है, उसका उपयोग चीन वैश्विक तौर पर कर रहा है.

बता दें 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों के बीच खूनी झड़प हुई. इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए.

इसके बाद से ही सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने और सीमा पर स्थिति साफ करने का दबाव बढ़ रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि 'लद्दाख में भारत की सीमा में न तो कोई घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई चौकी किसी दूसरे के कब्जे में है.

पढ़ें ये भी: UP Board Results 2020 : लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स लिस्ट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें