ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रिया प्रकाश का आंख मारना तय नहीं था, फिर भी क्यों झपका दी पलक?

‘ओरू अदार लव’ के एक सीन के बाद बदल गई प्रिया प्रकाश की जिंदगी

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैलेंटाइन से ठीक पहले प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर छा गईं. अपनी कातिलाना मुस्कान और आंखों की अदाओं से उन्होंने सबको दीवाना बना दिया और अब वो खुद सबके सामने आईं और फिल्म के उस सीन के बारे में कई राज खोले जिसकी वजह से वो आज इतनी मशहूर हो गई हैं.

उन्होंने बताया कि फिल्म में उनकी आंखें मटकाने और आंख मारने का सीन पहले से प्लान नहीं था. डायरेक्टर चाह रहे थे कि कपल के बीच एक क्यूट सा सीन बने. तभी उनके दिमाग में ये बात आई और उन्होंने प्रिया को आंखें मटकाने को कहा.

0

प्रिया ने सबका शुक्रिया अदा किया

18 साल की प्रिया को बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने वैलेंटाइन पर सबका शुक्रिया किया और लोगों से अपील की है कि वो ऐसे ही उनसे प्यार करते रहें और अपना समर्थन देते रहें.

'कैसे संभालू ये शोहरत'

मलयाली हिरोइन के लिए ये सब एकदम नया था. अचानक रातों रात इस तरह से पॉपुलर होने के बाद वो समझ नहीं पा रही हैं कि इस शोहरत को कैसे संभालना है.

मैं फिल्म को लेकर काफी खुश और उत्साहित हूं, लेकिन अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि एक दिन में मिली शोहरत और प्रसिद्धि को कैसे संभालना है. रातोंरात सब कुछ बदल गया. मुझे नहीं पता इस पर क्या प्रतिक्रिया देनी है.
प्रिया प्रकाश

आंखें मटकाना पहले से प्लान नहीं था

आंखे मटकाने वाले सीन के लिए पहले से कोई तैयारी नहीं थी, न ही इसके लिए कोई प्रैक्टिस की थी. डायरेक्टर ने मुझे उसी वक्त ये करने को कहा. वो चाहते थे कि कपल के बीच कुछ क्यूट सा हो. तब उन्होंने मुझे आंख मटकाने को कहा. और देखिए ये काम कर गया.
प्रिया प्रकाश

प्रिया प्रकाश के गाने पर विवाद

प्रिया प्रकाश जिस गाने के सीन से मशहूर हुईं. उस पर विवाद भी उठने लगा है. आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में गाने के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत में गाने के कुछ शब्दों पर आपत्ति जताई गई है. आपको बता दें कि ये FIR प्रिया प्रकाश पर नहीं सिर्फ गाने पर हैं.

इस बारे में जब प्रिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो इस मामले के बारे में ज्यादा नहीं जानती. प्रिया ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें इस मामले पर कुछ बोलना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×