ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब पुलिस की करतूत,आरोपी की पत्नी को छत पर बिठाकर दौड़ा दी जीप

राहगीरों ने घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती 

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब पुलिस की शर्मनाक करतूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला पंजाब के मजीठा का है. यहां आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस ने गिरफ्तारी का विरोध कर रही आरोपी की पत्नी को जीप की छत पर बिठाकर जीप दौड़ा दी. इसके बाद एक मोड़ पर जब तेज रफ्तार जीप मुड़ी तो महिला छिटक कर सड़क पर जा गिरी. ये पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

तेज रफ्तार जीप की छत से गिरने के बाद घायल हुई महिला को अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि महिला को पंजाब पुलिस की क्राइम ब्रांच के कर्मियों द्वारा जबरन जीप की छत पर बैठाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CCTC में कैद हुई घटना

सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के यह मामला प्रकाश में आया. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि महिला को जीप की छत पर बैठाकर ले जाया जा रहा है. जीप पुलिस का एक अधिकारी चला रहा था. वीडियो में महिला उस वक्त गिरते हुए दिखाई दी, जब अमृतसर जिले के एक इलाके में तेज रफ्तार वाहन अचानक मुड़ा.

सीसीटीवी फुटेज में महिला सड़क पर गिरते हुए दिखाई दे रही है और वाहन तेज गति से आगे जाता दिख रहा है. वीडियो में वह उठकर भागने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रही है.

राहगीरों ने घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती

सूत्रों के मुताबिक, कुछ राहगीरों ने महिला की मदद की और उसे पास के अस्पताल लेकर गए. महिला के सिर और कुछ जगहों पर चोट आई हैं.

जानकारी के मुताबिक, अज्ञात महिला को पंजाब पुलिस कर्मियों द्वारा 'दंड' के रूप में जीप की छत पर बिठाया गया था क्योंकि उसने पुलिस द्वारा उसके पति को ले जाने पर आपत्ति जताई थी. पुलिस संपत्ति विवाद मामले में उसके ससुर से पूछताछ के लिए अमृतसर जिले के चविंडा देवी इलाके में स्थित उसके घर पर गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×