सोशल मीडिया पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो नींबू और मिर्च की माला देश की सरहद पर बांधते दिख रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि नींबू-मिर्ची का माला बुरी आत्माओं और नजर लगने से बचाता है.
क्या है दावा?: फोटो को व्यंग्यात्मक मैसेज के साथ शेयर किया जा रहा है. मैसेज में लिखा जा रहा है कि सीमा पर चिंताजनक स्थिति की वजह से राजनाथ सिंह ''सीमा पर उचित उपकरण'' लगा रहे हैं.
ये दावा साल 2020 में भी वायरल हुआ था. क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर भी फोटो से जुड़ी क्वेरी आई है.
सच क्या है?: वायरल फोटो एडिटेड है.
ओरिजिनल तस्वीर 2019 की है और राजनाथ सिंह को फ्रांस में लड़ाकू विमान राफेल के हैंडओवर के दौरान 'शस्त्र पूजा' करते हुए दिखाती है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने फोटो ढूंढने के लिए जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर सर्च किया.
इससे हमें Scroll पर पब्लिश 2019 की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने फाइटर जेट राफेल में नींबू बांधा था.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फोटो में राजनाथ सिंह को विमानों के हैंडओवर के दौरान 'शस्त्र पूजा' करते देखा जा सकता है.
इसमें राजनाथ सिंह के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट की ओर से शेयर किया गया एक ट्वीट भी इस्तेमाल किया गया था. इसमें इस्तेमाल की गई तस्वीर में वो उन्हीं कपड़ों में हैं, जो वायरल तस्वीर में दिख रहे हैं.
रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीरों में से एक को Associated Press को क्रेडिट दिया गया था.
यहां से क्लू लेकर हमने AP की वेबसाइट पर विमान के हैंडओवर से जुड़ी तस्वीरें चेक कीं.
राफेल जेट की पहली खेप: हमें AP की वेबसाइट पर एक ऐसी ही तस्वीर मिली जिसमें राजनाथ सिंह उंचाई पर खड़े होकर एक फाइटर जेट की ओर झुके हुए दिख रहे हैं.
फोटो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, फोटो फ्रांस में दसॉ एविएशन के प्लांट की है. जिसमें राफेल जेट की पहली खेप इंडिया को देते समय किया जा रहा अनुष्ठान दिख रहा है.
दोनों तस्वीरों में राजनाथ सिंह को एक जैसी स्थिति में खड़ा देखा जा सकता है. दोनों ही तस्वीरों में उनके पीछे एक शख्स नीली जैकेट में प्लेट के साथ खड़ा भी दिख रहा है.
इसके अलावा, हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ये बताया गया हो कि राजनाथ सिंह ने बॉर्डर पर नींबू-मिर्च बांधा है.
निष्कर्ष: फ्रांस की ओर से इंडिया को लड़ाकू विमान सौंपे जाने के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की फोटो एडिट कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बॉर्डर में नींबू-मिर्च बांधा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)