ADVERTISEMENT

Saket Court Firing: साकेत कोर्ट में महिला को मारी गोली,वकील के भेष में था हमलावर

Delhi Crime News: घायल महिला की पहचान एम. राधा के रूप में हुई है.

Published
Like

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में शुक्रवार सुबह करीब 40 साल की एक महिला को गोली मार दी गई. पुलिस ने बताया कि हमलावर वकील की वेश में आए थे, जिनकी पहचान कर ली गई है.

घायल महिला की पहचान एम. राधा के रूप में हुई है और उसकी हालत अब स्थिर है. वहीं, आरोपी की पहचान निलंबित वकील कामेश्वर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की है.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि "महिला के पेट में और एक हाथ में दो गोलियां लगीं. उसे मैक्स साकेत अस्पताल ले जाया गया, उसकी हालत स्थिर है.

"आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसे बार काउंसिल द्वारा प्रतिबंधित भी कर दिया गया था. आरोपी ने पीड़िता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था और सुनवाई आज साकेत अदालत में होनी थी. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और आगे की जांच जारी है."
डीसीपी

चश्मदीद रणजीत सिंह दलाल के मुताबिक, कुल 4-5 राउंड फायरिंग की गई और आरोपी कोर्ट कैंटीन के पिछले हिस्से से फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि महिला को गोली मारने वाले निलंबित वकील ने महिला और अधिवक्ता राजेंद्र झा के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था.

IANS के पास मौजूद प्राथमिकी के अनुसार, झा ने राधा के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर जनता को धोखा देने व गबन करने के लिए एक आपराधिक साजिश रची. प्राथमिकी के अनुसार, झा ने मुझे पैसे के निवेश की एक योजना बताई और इसमें 20-40 प्रतिशत प्रति माह ब्याज की बात कही गई थी. इन्होंने बड़े पैमाने पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की.

प्राथमिकी में कहा गया है कि झा और राधा ने आरटीजीएस के माध्यम से मुझे केवल तीन लाख रुपये का भुगतान किया है और इसके बाद मुझे और कोई पैसा नहीं दिया गया. उन्होंने मेरे निवेश के नियमों और शर्तों का घोर उल्लंघन किया है.

मेटल डिटेक्टर और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा तलाशी के बावजूद एक व्यक्ति ने हथियार के साथ अदालत परिसर में कैसे प्रवेश कर गया, ये सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़ा कर रहा है.

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×