ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे, पटना, प्रयागराज की इन महिलाओं के लिए नजीर है शाहीन बाग

पुणे, पटना, प्रयागराज.... शहर-शहर ‘शाहीन बाग’

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में महिलाएं सबसे आगे नजर आ रही हैं. ये महिलाएं देश की बाकी महिलाओं को भी सामने आने के लिए प्रेरित कर रही हैं. इसका असर पुणे, पटना से लेकर प्रयागराज तक दिख रहा है.

0

कहां-कहां महिलाएं कर रही हैं प्रदर्शन?

  • पटना के सब्जीबाग में 600 से ज्यादा लोग 11 जनवरी से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं.
  • प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में 3,000 से ज्यादा महिलाएं लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
  • पुणे के कोंडावा में 300 से ज्यादा महिलाएं 10 जनवरी से सीएए के खिलाफ आवाज उठा रही हैं.
  • बिहार में गया के शांतिबाग में भी 500 से ज्यादा महिलाओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
  • कानपुर के मोहम्मद अली पार्क में 800-1000 महिलाएं प्रतिरोध की आवाज बन रही हैं.
  • कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में करीब 700 महिलाएं घरों से बाहर निकलीं.
  • दिल्ली के खुरेजी खास में 1,000 से ज्यादा महिलाएं कर रही हैं प्रदर्शन.

महिला प्रदर्शनकारियों का क्या है कहना?

बिहार में प्रदर्शन कर रही कॉलेज प्रोफेसर एमएन अंजुम ने क्विंट से कहा, ‘सरकार को कोई भी कानून बनाने से पहले उसपर डिबेट करनी चाहिए. उसपर लोगों की राय लेनी चाहिए. उसके बाद कोई कानून लागू करना चाहिए.’

‘आप हमसे पूछे रहे हैं कि आप भारत के नागरिक हो या नहीं और दूसरे देशों के लोगों से जाकर आप कह रहे हो कि आप यहां आकर रहो.’
प्रदर्शनकारी, गया, बिहार

दिल्ली में एक दूसरी प्रदर्शनकारी ने क्विंट से कहा, ‘यहां प्रदर्शन में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों की महिलाएं शामिल हैं. महिलाएं अपने 20-20 दिन के बच्चों को घर पर छोड़कर कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रदर्शन में शामिल हो रही हैं. मुझे भी इनसे प्रेरणा मिली है.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×