वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून
सुशांत सिंह के मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी तीनों की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है. रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने क्विंट से खास बातचीत में बताया कि सुशांत की बहन के साथ रिया के रिश्ते एक 'पार्टी' के बाद से कभी बेहतर नहीं रहे थे.
सतीश मानशिंदे ने बताया कि- 13 अप्रैल 2019 को रिया एक पार्टी में गईं थीं उनको निमंत्रण मिला था, सुशांत को भी निमंत्रण मिला था, उनकी बहन भी आईं थीं, और पार्टी में ही रिया के मुताबिक बहन ने नशे में ही उनके साथ गलत हरकत की. वापस आने के बाद सुशांत और उनकी बहन ने फिर से पी और वो (रिया) सोने चली गईं, सुशांत के कमरे में और जब वो उठीं तो देखा की सुशांत की बहन उनके साथ गलत हरकत कर रही थीं. वो उस सुबह वहां से चली गईं क्योंकि उन्हें चेन्नई शूट पर जाना था और सुशांत से शिकायत की कि ये हुआ, जो गलत है.
सुशांत ने अपनी बहन को ये बात कही. सुशांत और उनकी बहन के बीच जो मैसेज भेजे गए, सुशांत ने उन्हें रिया को फॉरवर्ड किया जो उनकी मोबाइल में है और वो मोबाइल सीबीआई की कस्टडी में है. जो भी सुशांत और रिया के बीच बातचीत हुई है, वो सीबीआई के पास है. उसके बाद से रिश्ते कभी बेहतर नहीं हुए. परिवार इस तरह से व्यवहार कर रहा है, उनको समझना चाहिए कि उनके एक वकील ने कहा कि वो (रिया) उनकी आखिरी गर्लफ्रेंड थीं.सतीश मानशिंदे, रिया के वकील
'जब भी परिवार का कोई आता था रिया घर से चली जातीं थीं'
सुशांत के परिवार के साथ रिया के रिश्ते को लेकर सतीश मानशिंदे कहते हैं कि- सुशांत अपनी बहनों के काफी नजदीक थे. ये भी देखा गया कि उन्हें जो चल रहा था, वो पसंद नहीं था. हो सकता है वो अपनी बहनों के कॉन्टैक्ट में हमेशा न हो, उनकी (रिया) जिंदगी में आने के पहले की तरह, क्योंकि जब कोई औरत आपके घर रहती है और आपके परिवार के साथ वो घुल-मिल नहीं पाती तो इंसान अपने परिवार को इससे बाहर रखता है. दोनों को मिलाता नहीं है. जब भी परिवार मुंबई आता था रिया घर से चली जाती थीं और जब वो (परिवार वाले) चले जाते थे, तब रिया वापस आती थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)