महाराष्ट्र के ठाणे शहर में महिला अधिकारी पर हुए जानलेवा हमले से हड़कंप मच गया है. कासार वडवली इलाके में अवैध फेरीवालों पर असिस्टेन्ट म्युनिसिपल कमिश्नर (AMC) कल्पिता पिंपले कार्रवाई करने गई थी, तभी आरोपी फेरीवाले ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.
आरोपी फेरीवाला ठाणे के मार्केट में सब्जी बेचता था. उसका नाम अमरजीत यादव बताया जा रहा है. जब ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (TMC) के कर्मचारी अवैध फेरीवालों का सामान जप्त कर रहे थे, तभी अचानक आरोपी ने एक धारदार चाकू से अधिकारी पर वार कर दिया. खुद के बचाव में अपने हाथों से उसे रोकने के प्रयास में महिला अधिकारी बुरी तरह से जख्मी हो गईं.
इस हमले में AMC कल्पिता पिंपले के हाथ की दो उंगलीयां कट गई हैं. तो वहीं उनके गार्ड के हाथ की भी एक उंगली कट गई है. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी चाकू अपने गले पर रखते हुए खुदकुशी करने की धमकी देने लगा. काफी समय तक पुलिस उसे समझाती रही, लेकिन फेरीवाला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. आखिरकार, पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी अमरजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया.
जख्मी अधिकारी और उनके बॉडी गार्ड को पास के ज्यूपिटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर का कहना है कि अब पीड़ित महिला अधिकारी की तबियत स्थिर है. सर्जरी करते हुए उनकी उंगलियां जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 333 और 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
डीसीपी विनय राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और घटना की पूछताछ कर रही है. पुलिस अपनी तफ्तीश में ये पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी के नाम पहले भी कोई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
हालांकि, इस हमले के बाद ठाणे कॉर्पोरेशन ने इलाके के सभी अवैध फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी है. कॉर्पोरेशन की महिला अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल ठाणे पुलिस आयुक्त से मुलाकात करने वाला है. जिसमें अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान महिला अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)