विजय रूपाणी: रंगून से गांधीनगर, ऐसे आगे बढ़ा राजनीति का सफर
गुजरात में बीजेपी छठी बार सरकार बनाने जा रही है. इस सरकार का नेतृत्व विजय रूपाणी करेंगे.
रूपाणी का जन्म 2 अगस्त 1956 को रंगून (अब यंगून) में हुआ था. जैन परिवार से ताल्लुक रखने वाले रूपाणी के माता-पिता मायाबेन और रमनीकलाल बर्मा (म्यांमार) में रहते थे. लेकिन बर्मा में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से उनका परिवार 1960 में राजकोट आ गया था. यहीं से उन्होंने बीए तक की पढ़ाई की. इसके बाद सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की. स्टॉक ब्रोकर के तौर पर भी रूपाणी काम कर चुके हैं.
रजनीकांत की एंट्री की स्क्रिप्ट तैयार? फैंस से क्या हो रही है बात
सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में आएंगे या नहीं जल्द ही इसका ऐलान करने वाले हैं. उन्होंने मंगलवार को अपने प्रशंसकों से कहा कि वह 31 दिसंबर को अपने राजनीतिक योजना की घोषणा करेंगे. रजनीकांत ने साफ किया कि वो यह नहीं कह रहे हैं कि वो राजनीति में आएंगे, लेकिन वह केवल उसी दिन अपने राजनीतिक रुख की घोषणा करेंगे.
सेना का पाकिस्तान से बदला, POK में घुसकर 3 सैनिकों को मार गिराया
भारतीय सेना ने अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेते हुए पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान के तीन सैनिकों को मार गिराया है. इसमें एक पाकिस्तानी जवान भी घायल भी हुआ है. सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के रावलकोट के रखचिरकी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
कारगिल जंग के शहीद विजयंत की मां उनके हर जन्मदिन पर बनाती हैं खीर
विजयंत थापर 22 साल के उस नौजवान का सपना देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने का था. बचपन से ही विजयंत का एक ही सपना था, आर्मी ज्वाइन करने का. उन्होंने अपने जीवन में कुछ और करने के लिए कभी सोचा ही नहीं. 26 दिसंबर को उनका जन्मदिन है. उनकी मां आज भी उनके हर जन्मदिन के मौके पर अपने बेटे के पसंद की खीर बनाना नहीं भूलती हैं.
विराट-अनुष्का शादी का आज मुंबई में रिसेप्शन, स्टारों का जमावड़ा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का दूसरा रिसेप्शन 26 दिसंबर को मुंबई में है. रिसेप्शन में बॉलीवुड स्टार्स के अलावा टीम इंडिया के कई सदस्य शामिल होंगे. विराट-अनुष्का का ये रिसेप्शन पार्टी 'द सेंट रेजिस होटल' में दी जा रही है.
अनुष्का के रिसेप्शन की बनारसी साड़ी में इनकी कारीगरी का है कमाल
जाधव की मां-पत्नी से बदसलूकी, पाक ने चूड़ी-मंगलसूत्र तक उतरवा लिए
पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व भारतीय नेवी ऑफिसर की मां और पत्नी ने सोमवार को उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जो फीडबैक मिला है, उसके मुताबिक जाधव बहुत ज्यादा तनाव में थे और दबाव के वातावरण में बात कर रहे थे.
मंत्रालय ने ये भी कहा कि सुरक्षा एहतियात के तहत जाधव परिवार के सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का सम्मान नहीं किया गया, मंगलसूत्र भी उतारने को कहा गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)