ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना पर कोहराम: UP में मौत पर भड़के परिजन, बिन पानी मरीज बेहाल

DM ने दिए जांच के आदेश, माना वेटिंलेटर की कमी है

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रताप

वीडियो प्रोड्यूसर कनिष्क दांगी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

“आज बीजेपी का कार्यकर्ता, कार्यकारणी सदस्य होकर, प्रदेश कार्यालय में रहकर भी अपने भाई को नहीं बचा पाया तो ऐसी बीजेपी की मुझे कोई जरूरत नहीं है.

ये बातें कानपुर के एक अस्पताल के बाहर बीजेपी नेता संजय द्विवेदी कहते हैं. दरअसल, संजय द्विवेदी के बड़े भाई की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. परिवार का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही से मौत हुई है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कोहराम बढ़ता जा रहा है. कानपुर में जल संसाधन विभाग में इंजीनियर राजीव दुबे की कोरोना की वजह से मौत हो गई. राजीव दुबे जल संसाधन विभाग में इंजीनियर थे.

संजय द्विवेदी कहते हैं कि बिना सिफारिश के अस्पताल में इलाज नहीं हो सकता है. मृतक की बेटी अलका दुबे का कहना है कि उनके पिता को किसी तरह की कोई शिकायत नहीं थी, अस्पताल से पूछने पर जवाब मिलता था एकदम ठीक हैं. फिर भी उनकी मौत हो गई.

DM ने दिए जांच के आदेश, माना वेटिंलेटर की कमी है

अब इस मामले पर कानपुर के डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि डीएम ने भी इस बात को माना है कि अस्पताल में वेंटिलेटर की कमी है.

कानपुर का बुरा हाल

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है. वहीं, मृतकों का आंकड़ा भी 2393 पहुंच गया है. यूपी सरकार के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 295 मौतें कानपुर नगर में हुईं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×