ADVERTISEMENTREMOVE AD

PMC बैंक खाताधारकों का दर्द- दिवाली की मिठाई के लिए भी पैसे नहीं

कई बिजनेस पर PMC फ्रॉड का असर पड़ा है

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमरा: अंकिता सिन्हा

वीडियो एडिटर: वीरू मोहन किशन

इस त्यौहार पर कोई दीया नहीं, कोई मिठाई नहीं- PMC बैंक के खाता धारकों के पास नहीं है दिवाली मनाने का विकल्प. RBI के 6 महीने में 40,000 रुपए डिपोजिट की लिमिट पर कई डिपोजिटर को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

0
“दिवाली आ गई है. मेरी दो बेटियां हैं जो शादीशुदा हैं और हमें अपने सम्धियों के लिए तोहफे लेने हैं. लेकिन अब हम ये नहीं कर सकते. आम तौर पर हम इस सीजन में काफी शॉपिंग करते हैं. नए पर्दे लेते हैं, बेड-शीट लेते हैं और भी बहुत चीजें खरीदते हैं. इस वक्त हमने अपने घर के लिए कुछ नहीं लिया. हमारे बारे में भूल जाइए, हमने अपनी बच्चियों के लिए कुछ नहीं लिया.”
सुधा शर्मा, खाताधारक, PMC बैंक

60 साल के राजू शर्मा और उनकी पत्नी सुधा अब अपने रिश्तेदारों से पैसे उधार मांगने पर मजबूर हैं.

“मेरे पास FD है 15 लाख की, 10 लाख मेरे हैं और 5 लाख मेरी पत्नी के, जो खुद भी एक सीनियर सिटिजन हैं. हमें 8% का ब्याज मिलता है जो लगभग 30,000 है. मेरी बीवी ट्यूशन भी पढ़ाती है, तो उससे 15 हजार आ जाते हैं, तो टोटल हो गया 45 हजार रुपए जिससे हमारा घर चलता है. अब इसके बाद हमारा महीने भर का खर्चा 15 हजार पर आ गया है. हम 40 हजार रुपए से 6 महीने तक कैसे चलाएंगे?
राजू शर्मा, खाताधारक, PMC बैंक

पूजा गुरबानी भी PMC बैंक में खाता धारक हैं. उन्हें उनकी बेटी के एजुकेशन लोन चुकाने के लिए EMI देनी होती है लेकिन इस बार वो इसे नहीं चुका पाई हैं.

“भारी-भरकम लोन चुकाने के लिए हमें ज्यादा पैसे निकालने होते हैं EMI के लिए. अब इन सब के चलते हमें ज्यादा ब्याज देना पड़ता है. दूसरी बात ये है कि हमारा रोज का ट्रांजेक्शन रुक गया है. मेरी बेटी US में पढ़ रही है. हमें उसे पैसे भेजने होते हैं जो अब नहीं हो पा रहा है. हमें बहुत परेशानी हो रही है जबकि हमारे पास पैसे हैं लेकिन हम उसे निकाल नहीं सकते.”
पूजा गुरबानी, PMC बैंक खाताधारक

यहां तक कि कई बिजनेस पर PMC फ्रॉड का असर पड़ा है. बरखा राजपाल मुंबई के मुलुंड में किराये की जगह पर ब्यूटी सैलून चलाती हैं. उनके चेक बाउंस होना और फ्रीज किए गए खाते ही अकेली उनकी चिंता नहीं है.

“दिवाली की शुरुआत है और इस समय कई ग्राहक आते हैं लेकिन अब इस एरिया में कई लोगों के पास PMC बैंक अकाउंट है और अब उनके पास पैसे नहीं हैं. तो इस वजह से हमारा बिजनेस अभी सुस्त पड़ा है. जिन लोगों के पास सैलरी अकाउंट है, वो इससे स्वाइप मशीन (डेबिट-क्रेडिट कार्ड) का इस्तेमाल करते हैं. हमारे पास भी मशीन है लेकिन फिर वो भी PMC से कनेक्टेड है.”
बरखा राजपाल, खाताधारक, PMC बैंक

RBI के वादे के बाद भी PMC बैंक के खाताधारकों की दिवाली इस साल काली ही निकलेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×