ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP-RSS सिंघु बॉर्डर पर गुंडे भेजने की कोशिश कर रहे:योगेंद्र यादव

सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा के बाद योगेंद्र यादव का आरोप

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे संगठनों में शामिल स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा को लेकर बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा है.

क्विंट के साथ बातचीत में यादव ने कहा, ''सिंघु बॉर्डर पर जो सूचना मुझे मिली है, उसके हिसाब से यह स्पष्ट है कि बीजेपी-आरएसएस अपने गुंडों को भेजने की कोशिश कर रहे हैं. जो खेल इन्होंने जेएनयू में किया था, एंटी-सीएए प्रोटेस्ट के दौरान किया था, वही खेल अब खेला जा रहा है- आगे गुंडे पीछे पुलिस.''

0

इसके आगे यादव ने कहा, ''दो किलोमीटर प्रतिबंधित इलाके के अंदर ये लोग पैदल चले- 400 गुंडे. जिस एरिया में वाहनों को अनुमति नहीं है, ये गुंडे अपने वाहन लेकर गए. उसके बाद इन्होंने पथराव शुरू किया. सवाल ये है कि दिल्ली पुलिस कर क्या रही है.''

यादव ने कहा कि जो सिंघु बॉर्डर पर हो रहा है, वो स्थानीय लोगों और किसानों के बीच में संघर्ष नहीं है, ‘’ये गुडों द्वारा किसानों पर हमला है, जिसको पुलिस ने प्रोटेक्शन दिया है.’’

बता दें कि शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों और कथित स्थानीय लोगों के बीच हिंसक संघर्ष शुरू होने के बाद क्षेत्र की तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने इलाके में चारों ओर से बैरिकेडिंग कर दी और धरना-स्थल की ओर से लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें