ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

JNU फीस बढ़ोतरी का मुद्दा सुलझ गया,प्रदर्शन का मतलब नहीं:HRD मंत्री

JNU छात्रसंघ की अध्यक्ष आयशी घोष के साथ भी मारपीट हुई है

Updated
भारत
25 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • जेएनयू में 5 जनवरी की शाम भारी हिंसा और तोड़फोड़
  • जेएनयू छात्र संघ ने एबीवीपी पर लगाया हिंसा के पीछे हाथ होने का आरोप
  • एबीवीपी ने लेफ्ट विंग से जुड़े लोगों पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप
  • पुलिस बोली- दो ग्रुप्स के बीच हुई थी झड़प
  • सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन का विरोध कर रहे छात्रों के ग्रुप ने की मारपीट: जेएनयू

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

11:45 PM , 13 Jan

JNU फीस बढ़ोतरी का मुद्दा सुलझ गया,प्रदर्शन का मतलब नहीं:HRD मंत्री

HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि JNU फीस बढ़ोतरी का मुद्दा सुलझ गया है और अब प्रदर्शन का कोई मतलब नहीं है. निशंक ने कहा, "छात्रों और शिक्षकों के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की बातचीत के बाद मुद्दा सुलझ गया है. छात्रों की सर्विस और यूटिलिटी चार्ज में बढ़ोतरी की मुख्य मांग के अलावा और भी कई मुद्दे सुलझा दिए गए हैं और अब प्रदर्शन ठीक नहीं है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:03 PM , 13 Jan

हिंसा मामले में JNUSU अध्यक्ष आइशी से पुलिस की पूछताछ

5 जनवरी को JNU में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष से पूछताछ की है.

0
4:41 PM , 13 Jan

JNU हिंसा: ABVP की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ABVP ने JNU हिंसा मामले की जांच कर रही SIT से 28 अक्टूबर से लेकर 5 जनवरी तक की CCTV फुटेज खंगालने की अपील की है.

ABVP की महासचिव निधि त्रिपाठी ने कहा है कि फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन को छात्र प्रदर्शन कहना गलत होगा. त्रिपाठी ने कहा, "JNU पर नक्सल हमला हुआ था. इसकी स्क्रिप्ट 28 अक्टू(फाइल फोटो: PTI)बर 2019 को लिखी गई थी और वो 5 जनवरी को हिंसा के साथ पूरी की गई."

4:38 PM , 13 Jan

आधे से ज्यादा बच्चो ने विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्टर कराया: वीसी जगदीश कुमार

JNU के वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने बताया है कि विंटर सेमेस्टर के लिए 50% से ज्यादा बच्चो ने रजिस्टर कराया है. कुमार ने कहा, "50% से ज्यादा बच्चो ने हॉस्टल फीस जमा कर दी है. क्लास शुरू हो गई हैं. सभी छात्रों से अपील है कि रजिस्टर करा लें वरना एक साल का नुकसान हो जाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 05 Jan 2020, 9:12 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×