ADVERTISEMENTREMOVE AD

करतारपुर पर वीडियो देख बोले कैप्टन- गुप्त एजेंडा चला रहा है पाक

करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन से पहले पाकिस्तान सरकार ने एक वीडियो सॉन्ग रिलीज किया है,

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर को लेकर जारी किए गए वीडियो में अलगाववादी नेता भिंडरावाले का पोस्टर नजर आने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाराजगी जताई है.

कैप्टन ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार करतारपुर कॉरिडोर की ओपनिंग सेरेमनी के लिए जारी गीतों के सहारे 'गुप्त एजेंडा' चला रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
करतारपुर कॉरिडोर खोलने के पीछे पाकिस्तान का एक छिपा हुआ एजेंडा है. मैं पहले दिन से ही केंद्र सरकार को इस बारे में चेतावनी दे रहा हूं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री, पंजाब

पाकिस्तान की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर के साथ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और आपत्ति भी जताई है.

“ये फैसला इमरान का नहीं, पाक आर्मी का है”

पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘पाकिस्तान का आईएसआई एक अभियान चला रहा है. इस आंदोलन के तहत कट्टरपंथी सिख अलग राज्य खालिस्तान के लिए समर्थन हासिल करना चाहते हैं.’

भले ही कॉरिडोर ने ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन को लेकर पूरे सिख समुदाय के लंबे समय के सपने को साकार किया है, लेकिन भारत आईएसआई के खतरे को नजरअंदाज नहीं कर सकता. उन्होंने अत्यधिक सावधानी बरतने पर जोर दिया.
कैप्टन अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री, पंजाब
एक तरफ वो हमें मानवता और दया दिखा रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी आईएसआई समर्थित 2020 खालिस्तान रेफरेंडम को बढ़ावा देने और यहां स्लीपर सेल बनाने के लिए भारतीय सिखों को लुभाने की मंशा दिख रही है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री, पंजाब

अमरिंदर सिंह ने कहा कि क्योंकि वह सिख हैं, इसलिए करतारपुर जरूर जाएंगे, लेकिन दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी इस पर बातचीत करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने का फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का नहीं बल्कि आर्मी का है.

0

वीडियो में भिंडरावाले, अमरीक खालसा संग दिखे सिद्धू

करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन से पहले पाकिस्तान सरकार ने एक वीडियो सॉन्ग रिलीज किया है, जिसमें खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले समेत कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं. करतारपुर कॉरिडोर, भारत के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक मंदिर और पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे को आपस में जोड़ता है, जिसे जल्द ही भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस वीडियो सांग को चार नवंबर को जारी किया था.

क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू को इस वीडियो में प्रमुखता से दिखाया गया है, जिसमें वह किसी समारोह में बैठे नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो के एक दूसरे फ्रेम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण देने के हिस्से को भी दिखाया गया है, जिसमें वह भीड़ को कॉरिडोर के महत्व के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.

इससे पहले, सिद्धू को पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन समारोह में हिस्सा लेने का आमंत्रण मिला था. इसके बाद सिद्धू उस वक्त विवादों में आ गए थे, जब इमरान खान संग उनके होर्डिग्स भी चंडीगढ़ में तैयार किए गए थे, जिसमें इन दोनों को करतारपुर कॉरिडोर का श्रेय दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×