ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

अमरावती हिंसा में शामिल हैं BJP नेता, सत्ता खोने के बाद आपा खो दिया: शरद पवार

NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा पुलिस इसकी जांच करेगी और सच्चाई सामने आएगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने 18 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अमरावती हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता खोने के बाद बीजेपी के नेताओं ने "अपना आपा खो दिया है".

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस इसकी जांच करेगी और सच्चाई सामने आएगी- शरद पवार

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि "अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में दूसरे राज्य में हुई एक घटना को लेकर दंगे हुए. इन दंगों में कुछ बुरे लोग शामिल थे. पुलिस इसकी जांच करेगी और सच्चाई सामने आएगी."

"लेकिन इन दंगों के जवाब में, देश पर शासन करने वाली पार्टी (बीजेपी) की विचारधारा से जुड़े लोगों ने एक और तरह का दंगा किया. उन्होंने अमरावती में दुकानों पर हमला किया और जबरन छोटे उद्यमों को बंद कर दिया. ये इस बात का सबूत है कि राज्य में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी के नेताओं ने अपना आपा खो दिया है."

गौरतलब है कि बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों ने 13 नवंबर को अमरावती में बंद का आह्वान किया था. बाद में भीड़ ने आस-पास के इलाकों में तोड़फोड़ की, दुकानों पर पथराव किया और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. बाद में पुलिस ने अगले चार दिनों के लिए शहर में धारा 144 लागू कर कर्फ्यू लगा दिया. पुलिस ने बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री डॉ अनिल बोंडे को इस मामले में गिरफ्तार भी किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×