ADVERTISEMENTREMOVE AD

PMC बैंक की कस्टमर के इन आंसुओं के लिए सरकार जिम्मेदारः प्रियंका

गलती सरकार की आर्थिक नीतियों की, गाज निर्दोष लोगों पर गिर रही: प्रियंका गांधी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक से रुपये निकालने की लिमिट 1000 रुपये तय कर दी है. इसके बाद से बैंक खाताधारक लगातार हंगामा कर रहे हैं. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी उनके पक्ष में आवाज उठाई है.

प्रियंका ने बैंक की एक अकाउंट होल्डर बुजुर्ग महिला का रोता हुआ वीडियो शेयर करते हुए कहा, "गलती सरकार की आर्थिक नीतियों की है. गलती टॉप अधिकारियों की है. लेकिन गाज निर्दोष और मेहनती लोगों पर गिर रही है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने ये भी कहा, ‘ये सिसकियां पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक की खाताधारक एक महिला की हैं. आम लोग परेशान हैं क्योंकि वो RBI के एक आदेश के चलते अपना पैसा बैंक से निकाल नहीं पा रहे.’

वीडियो में बुजुर्ग महिला रोते हुए कह रही है, "बैंक वाले मुझे 1000 रुपये से ज्यादा नहीं निकालने दे रहे हैं. अब मैं क्या करूं?" महिला ने ये भी बताया कि उनके खाते में करीब 1 लाख रुपये हैं. वह महीने का 5000 रुपये कमाती हैं.

PMC बैंक से 1000 रुपये से ज्यादा निकालने पर पाबंदी

PMC बैंक को जारी RBI की निर्देशों के मुताबिक, हर खाते से पैसे की निकासी की सीमा 1,000 रुपये तय कर दी गई है. इसके अलावा बैंक को कोई भी नया लोन ना देने के लिए कहा गया है. RBI ने बताया है कि PMC बैंक पर ये पाबंदियां 6 महीने तक लागू रहेंगी.

RBI के इस फैसले से बहुत से आम खाताधारकों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. PMC बैंक एक को-ऑपरेटिव बैंक है, ऐसे में इससे जुड़े किसानों के लिए अगले 6 महीने मुश्किल भरे साबित हो सकते हैं.

RBI ने PMC बैंक पर लगाई गईं पाबंदियों को लेकर कोई भी वजह नहीं बताई है. आरबीआई ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है, ''रिजर्व बैंक के निर्देशों को इस (बैंक) के बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करने की तरह नहीं देखा जाना चाहिए. बैंक अगले नोटिस/निर्देशों तक बैंकिंग बिजनेस करना जारी रखेगी.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×