ADVERTISEMENTREMOVE AD

लड़कियों ने एक दूसरे को नहीं किया Kiss तो लोगों ने कर दी पिटाई

लंदन में चलती बस में लेस्बियन लड़कियों ने ‘किस’ करने से मना कर दिया, तो लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के कई देशों में समलैंगिक संबंधों को कानूनी तौर पर इजाजत मिल गई है, लेकिन फिर भी आम लोगों का इनके संबंधों को लेकर बदसलूकी करने जैसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग पाई है. ऐसी ही एक घटना प्रगतिशील देशों में शामिल लंदन से सामने आई है. लंदन में चलती बस में लेस्बियन लड़कियों ने 'किस' करने से मना कर दिया, तो लोगों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

र्यानेयर एयरलाइंस की फ्लाइट अटेंडेंट और उनकी गर्लफ्रेंड को एक चलती बस में लोगों ने इतने घूंसे मारे कि दोनों के चेहरे से खून बहने लगा. बात सिर्फ इतनी सी थी कि उन दोनों ने लोगों को एंटरटेन करने के लिए एक-दूसरे को किस करने से मना कर दिया था. इसके बाद लोगों ने धुनाई करना शुरू कर दी. पीड़ित लड़की ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर इस पूरी घटना के बारे में बताया है.

क्या है पूरा मामला?

28 साल की मेलानिया गियोमोनट अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 30 मई को लंदन की एक डबल डेकर बस में सफर कर रहीं थी. ये दोनों गे-कपल्स हैं, ये बात जैसे ही वहां मौजूद लोगों को पता चली तो उन्होंने अजीबोगरीब मांग कर डाली. कुछ लोगों ने मनोरंजन के लिए कपल से कहा कि वो एक-दूसरे को किस करें. लेकिन गे-कपल ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया. इसके बाद लोगों ने उनकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी.

English & Español, against CHAUVINIST, MISOGYNISTIC AND HOMOPHOBIC VIOLENCE / En contra del MACHISMO, MISOGINIA Y...

Posted by Melania Ps on Wednesday, June 5, 2019

गियोमोनट ने फेसबुक पर लिखा, "हमने माहौल को शांत करने की कोशिश की. मैंने मजाक करना शुरू कर दिया. मुझे लगा, सब कुछ शांत हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."

वो लोग हमसे किस करने के लिए कह रहे थे. ताकि उनका मनोरंजन हो सके. उन्होंने हमें लेस्बियन बुलाया. जब हमने विरोध किया, तो एक लड़का आगे आकर हमें पीटने लगा. फिर दूसरे लड़कों ने भी हम पर हमला कर दिया.
मेलानिया गियोमोनट

बदसलूकी ही नहीं, लूटपाट भी की गई

लंदन पुलिस के मुताबिक, उन लोगों ने लेस्बियन लड़कियों के साथ लूटपाट भी की है. वो चार लड़के थे. उन चार में एक लड़का स्पेनिश बोलने वाला और तीन ब्रिटिश थे. सोशल मीडिया पर इस घटना और उन लड़कों की जमकर आलोचना हो रही है. पीड़ित लड़की की पोस्ट को 11000 से ज्यादा लोग शेयर और करीब 4000 लोग कमेंट कर चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×