ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेलानिया-जेरेड ने ट्रंप को दी हार स्वीकारने की सलाह: रिपोर्ट

डोनाल्ड ट्रंप अभी बाइडेन की जीत स्वीकार नहीं कर रहे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी मीडिया ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत का ऐलान कर दिया है, लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी इसे स्वीकार नहीं कर रहे. चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए ट्रंप कह रहे हैं कि वैध वोट गिने गए तो जीत उनकी ही होगी. इस बीच खबर है कि ट्रंप के इस रुख पर उनके ही खेमे में अगल-अलग राय दिखनी शुरू हो गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीएनएन की एक रिपोर्ट में दो सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रंप के दामाद और उनके वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुशनर ने बाइडेन से मिली हार को स्वीकार करने के सिलसिले में ट्रंप से संपर्क किया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने भी डोनाल्ड ट्रंप को हार स्वीकार करने की सलाह दी है.

एक सूत्र के हवाले से बताया है कि मेलानिया ने निजी तौर पर कहा है कि ट्रंप के लिए वो वक्त आ चुका है, जब उन्हें हार स्वीकार कर लेनी चाहिए.

इस बीच, ट्रंप के बेटों, डोनाल्ड जूनियर और एरिक ने सहयोगियों से दबाव जारी रखने का अनुरोध किया है. उन्होंने रिपब्लिकन्स और समर्थकों पर सार्वजनिक रूप से नतीजों को अस्वीकार करने के लिए जोर डाला है.

बता दें कि ट्रंप ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि बाइेडन जल्दबाजी में गलत तरीके से खुद को विजेता बता रहे हैं और चुनावी दौड़ अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने कहा था कि वह सोमवार से कानूनी लड़ाई भी शुरू करेंगे.

ट्रंप के इस रुख को लेकर बाइडेन कैंपेन की वरिष्ठ सलाहकार सिमोन सैंडर्स ने कहा है कि ट्रंप को चुनाव के विजेता का फैसला करने का अधिकार नहीं है. वॉइस ऑफ अमेरिका ने सैंडर्स के हवाले से कहा है, "लोग फैसला करते हैं, देश के वोटर फैसला करते हैं.. वोटरों ने अपनी पसंद बहुत स्पष्ट कर दी है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें