वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने आर्डर पास किया है कि 1 जून से दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पेट्रोल पंपो पर ईंधन नहीं मिलेगा. जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के मकसद से दोपहिया चलाने वालों के लिए ‘हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं’ फॉर्मूला लागू किया गया है. सिंह ने बताया कि इस संबंध में सभी पेट्रोल पंप के मालिकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने की कोशिश करेगा या किसी पेट्रोल पंपकर्मी के साथ बदतमीजी करेगा तो जिला प्रशासन कड़े कदम उठाएगा.
लेकिन, भारत 'जुगाड़' का देश है और वाहन चालकों ने अभी से इस नियम से बचने का तरीका ढूंढ लिया है. क्विंट ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ पेट्रोल पंपो पर जाकर इस फैसले के लागू होने का जायजा लिया.
हम पहले नोएडा सेक्टर 95 के पेट्रोल पंप पहुंचे. यहां हमें पंप स्टाफ ने पेट्रोल देने से मना कर दिया.
इसके बाद हम नोएडा सेक्टर 82 के पेट्रोल पंप गए, जहां इस नियम का खुला उल्लंघन हो रहा था. लोगों को बिना हेलमेट के तेल दिया जा रहा था. पंप पर ‘हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं’ का बोर्ड तो लगा था, लेकिन नियमों का पालन नहीं हो रहा था. नोएडा सेक्टर 41, 44 और दूसरे सेक्टर्स के पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट तेल लेना मुमकिन नहीं था. लेकिन, यहां जुगाड़ ढूंढ लिया गया था.
बिना हेलमेट के आए लोग दूसरे वाहन चालकों से उनका हेलमेट मांग रहे थे. आगे क्या हुआ, ये जानने के लिए आपको वीडियो देखनी होगी.
डिस्क्लेमर: वीडियो बनाते समय हमने लगातार हेलमेट लगाए रखा. हम आपसे भी हेलमेट पहनने का अनुरोध करते हैं, सर तेल लेने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए भी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)