बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम एक संदेश दिया. इस संदेश में पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने ‘मिशन शक्ति’ को पूरा किया है. इस मिशन में भारत ने अंतरिक्ष में घूमते एक लो ऑर्बिट सैटेलाइट को ए-सैट यानि एंटी सैटेलाइट मिसाइल के जरिए 3 मिनट में मार गिराया.
अंतरिक्ष में सैटेलाइट मार गिराने की क्षमता प्राप्त करने वाला भारत चौथा देश बन गया है. भारत से पहले ये तकनीक सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास ही थी. भारत ने इस मिशन से एक बार फिर स्पेस पावर में अपना लोहा मनवाया है.
3 स्टेज में पूरी हुई सैटेलाइट को मार गिराने की प्रक्रिया
- स्टेज 1: पहले स्टेज में रडार के जरिए लक्ष्य को पहचाना जाता है. जिससे सैटेलाइट की मूवमेंट को भांपकर उसपर निशाना लगाया जाता है और मिसाइल लॉन्च होती है.
- स्टेज 2: दूसरे स्टेज में जब मिसाइल अंतरिक्ष में पहुंत जाती है तो उससे हीट शील्ड यानि के मिसाइल का बाहरी हिस्सा अलग हो जाता है.
- स्टेज 3: तीसरे स्टेज में मिसाइल अपने लक्ष्य को मार गिराता है.
इस पूरी प्रक्रिया को भारत ने सिर्फ 3 मिनट में पूरा किया है. अब धरती आकाश और जल के बाद भारत ने अपनी सुरक्षा अंतरिक्ष में भी सुनिश्चित कर ली है. ये एंटी सैटेलाइट तकनीक इसरो और डीआरडीओ के साझा प्रयास से तैयार की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)