पश्चिम बंगाल में अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर लोगों का प्रदर्शन जारी है. दार्जिलिंग में स्कूल, दुकान, मेडिकल शॉप करीब दो महीने से बंद है. हाल के विरोध प्रदर्शनों में 12 लोगों की जान चली गई.
आंदोलनकारियों का कहना है कि जब कि अलग गोरखालैंड नहीं बन जाता, तब तक वो लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन जारी रखेंगे. उनका ये भी कहना है कि उनका खान-पान, रहन-सहन और संस्कृति अलग है, नौकरियों में उनके साथ भेदभाव होता है, इसलिए वो अलग राज्य की मांग कर रहे हैं.
आंदोलनकारियों ने सीएम ममता बनर्जी पर उनकी मांगों को अनसुना करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि ममता सरकार उनकी आवाज दबानेे की कोशिश कर रही है.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)