अमेरिका ने शाहरुख को कहा सॉरी, लेकिन ये अच्छी बात नहीं
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अमेरिका के लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. शाहरुख ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शाहरुख खान से माफी मांगी है.
दिल्ली-NCR में 2000 CC से ज्यादा की डीजल गाड़ियों से बैन हटा
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बड़ी डीजल गाड़ियों पर लगी रोक हटा दी है. अब 2000 सीसी से अधिक क्षमता वाली गाड़ियों का भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. कोर्ट ने दिसंबर, 2015 में दिल्ली में बड़ी डीजल गाड़ियों पर बैन लगा दिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने इन गाड़ियों पर एक फीसदी अतिरक्त ग्रीन सेल्स टेक्स लगाने का आदेश दिया है. यह टैक्स केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के खाते में जमा होगा. वहीं छोटी गाड़ियों (2000 सीसी से कम) पर 1 प्रतिशत ग्रीन टैक्स का फैसला बाद में लिया जाएगा.
दादरी कांड: अखलाक के परिवार के खिलाफ FIR का सच
दादरी कांड में अखलाक के परिवार के खिलाफ 10 महीने बाद FIR दर्ज कराई गई. लेकिन इसमें इतना समय क्यों लगा? इस FIR में वो लोग गवाह हैं जिन पर अखलाक की हत्या का आरोप लगा है. जानिए अखलाक के परिवार के खिलाफ FIR का क्या है पूरा सच क्विंट की पड़ताल में.
Qदेखें: ‘मोहनजोदड़ो’ फिल्म कम और फैशन ज्यादा है
फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ फिल्म कम है और कॉस्ट्यूम पार्टी ज्यादा. इस फिल्म को देख कर याद आता है अपना स्कूल का हिस्ट्री का लेक्टर. आशुतोष गवारिकर की इस फिल्म को देखकर उबासी आएगी. अगर उबासी न आए तो फिल्म में कई चीजे ऐसी है, जिसे देखकर हंसी जरूर आएगी. कैसी है फिल्म ‘मोहनजोदाड़ो’ और क्या कुछ है इसमें खास. बता रही हैं RJ स्तुति.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)