ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘महारानी’ बनीं देसी नानी, COVID-19 से बचने के बताए नुस्खे

ये है महारानियों की तरह जीने का तरीका. 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्वीन एलिजाबेथ की जिंदगी में जब भी मुश्किलों का तूफान आया तो उन्होंने उसे पार किया, यहां तक कि दूसरा विश्व युद्ध भी. 21 अप्रैल, 1926 को जन्मी क्वीन एलिजाबेथ अब 94 साल की हो चुकी हैं और ऐसे में वो हम और आप सब से कुछ कहना चाह रही हैं. कई बार आप सोचते होंगे कि उनकी इतने लंबे और स्वस्थ जीवन का राज क्या है तो ये वीडियो आपको देखना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर कई लोगों ने #Megxit मीम बनाए जिससे शायद क्वीन एलिजाबेथ थोड़ी नाराज हो गई हैं. सोशल मीडिया पर प्रिंस हैरी के रॉयल फैमिली को छोड़ने की तुलना “कभी खुशी कभी गम” में राहुल के रायचंद परिवार को छोड़ने से की गई.

लेकिन रानी तो वही करेंगी जो उनका जी चाहेगा. सोशल मीडिया की बकवास बातों से अलग वो लोगों की भलाई के लिए अब देसी नानी बन गई हैं. क्वीन एलिजाबेथ अब लोगों को लॉकडाउन नियमों का पालन करने का संदेश दे रही हैं साथ ही लंबी आयु के नुस्खे भी समझा रही हैं.

प्लीज नोट करें: क्वीन इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं. उन्होंने अपने सभी बिग बर्थडे प्लान कैंसिल कर दिए हैं, अपने बर्थडे वाले पूरे दिन वो विंडसर कासल में रहेंगी. 68 सालों में पहली बार उनके बर्थडे पर गन सैल्यूट नहीं होगा. कोरोना वायरस ने क्वीन की जिंदगी में भी बदलाव ला दिए हैं लेकिन वो किसी तरह की शिकायत नहीं कर रहीं, इसलिए आप लोग भी अपने घर में रहिए और सुरक्षित रहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×