फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में अब तक 84 सीन काटे जाने की बात चल रही थी. लेकिन प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप का कहना है कि कटौती की लिस्ट में 94 सीन हैं.
केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड ने जो सीन फिल्म से हटाने की सिफारिश की है, उनकी एक लिस्ट इन दिनों ऑनलाइन शेयर की जा रही है.
‘द क्विंट’ की इस स्पेशल वीडियो रिपोर्ट में आपने देखा कि कैसे फरवरी, 2016 में हुए जाट आरक्षण आंदोलन के बाद हरियाणा सरकार ने तीव्र कार्यवाही के नाम पर कई एक्टिव आंदोलनकारियों पर देशद्रोह, सरकार के खिलाफ षड्यंत्र और आतंकवादी गतिविधियां करने का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया.
क्या आप अपनी बातों को केवल 6 शब्दों मे बयां कर सकते हैं? शायद हां, ऐसा बहुत लोगों ने किया है, तो आप भी कर सकते हैं.
इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक और ट्विटर पर 6 शब्दों में अपनी बात कहने का अनूठा चलन खूब चल रहा है. #sixwordstory के नाम से ये ट्रेंड कर रहा है. लोग एक-दूसरे को देख- देखकर अपनी बात 6 शब्दों में लिख रहे हैं और फेसबुक तथा ट्विटर पर पोस्ट भी कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन हैं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं और विद्या बालन फिल्म TE3N कोरियाई फिल्म ‘मोन्टेज’ पर आधारित है. लेकिन निर्देशक रिभु दासगुप्ता ने स्क्रीनप्ले और कलाकारों के अभिनय में, कलाकार बाजी मार जाते है.
ये कहानी है आपके अपने प्यारे भारत की. एक अंग्रेज लेखक हुए हैं जॉर्ज ऑरवेल. उन्होंने एक किताब लिखी थी ‘1984’ जो बड़ी डरावनी है. लेकिन मैं आपको भारत की जो कहानी सुनाने जा रहा हूं, वो इससे भी ज्यादा डरावनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)