रेप केस में दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 20 साल की सजा सुना दी. राम रहीम को धारा 376, 511 और 501 के तहत सजा सुनाई गई है. 2002 में इस रेप केस की जानकारी पत्रकार रामचंद्र छत्रपति ने पहली बार दी थी. इसके बाद उनकी हत्या हो गई थी, जिसका आरोप डेरा पर लगा था.
रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने फैसले के बाद कहा कि ''जब हमने इस पूरे मामले में राम रहीम के शामिल होने की बात कही थी तो किसी ने हम पर यकीन नहीं किया लेकिन आज कोर्ट ने हमारी बात को सच साबित कर दिया है. राम रहीम समाज का दुश्मन है''
यह भी पढ़ें: राम रहीम को 20 साल की सजा, कोर्ट में निकले आंसू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, videos के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: हरियाणा डेरा सच्चा सौदा रोहतक
Published: