ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में वसुंधरा सरकार को नहीं बचा पाएंगे मोदी: सचिन पायलट

कांग्रेस का मानना है कि इस बार कोई मोदी लहर नहीं है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का मानना है कि इस बार कोई मोदी लहर नहीं है. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के मुताबिक जनता 2014 में एक बार गलती कर चुकी है और अब वो बीजेपी को सत्ता में लौटाकर उस गलती को नहीं दोहराएगी.

क्विट को दिए एक इंटरव्यू में सचिन पायलट ने कहा,

0
वसुंधरा राजे जी को 200 में से 165 विधायक मिले जो एक ऐतिहासिक जनादेश है. क्या उन्होंने इस बहुमत का इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए किया है? वो राजस्थान का चेहरा बदल सकती थीं. 
सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान कांग्रेस

वसुंधरा राजे की सरकार को मोदी बचा पाएंगे?

सचिन पायलट के मुताबिक,

किसी किस्म की मोदी लहर नहीं है. लोग 2014 में एक बार बेवकूफ बन चुके हैं. लोग खफा हैं, नाखुश और असंतुष्ट है. क्योंकि राजे ने अपना काम नहीं किया. तो अगर आज मोदी या अमित शाह उनके लिए कैंपेन करते हैं तो उन्हें वसुंधरा सरकार के पिछले साढ़े चार सालों का हिसाब भी देना होगा. और अब वसुंधरा जी कांग्रेस के काम के जवाब में ये गौरव यात्रा निकाल रही हैं, जो सरकारी खर्चे पर है, गैर कानूनी है, राजनीतिक यात्रा निकालना करदाता के पैसे का ये अनैतिक इस्तेमाल है. बीजेपी एक पैसे वाली पार्टी है. बैठकों के लिए वसुंधरा राजे बीजेपी का पैसा इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहीं? लोग इस सब पर करीबी नजर रख रहे हैं. जो लोग उन्हें सुनने आ रहे हैं वो उनके लिए वोट करने नहीं जा रहे. वो वहां सरकारी मशीनरी के दम पर लाए गए.
सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान कांग्रेस

कांग्रेस की क्या है रणनीति?

सचिन पायलट के मुताबिक, “राजस्थान में ढाई महीने तक कोई बीजेपी अध्यक्ष नहीं था. इस दौरान हम राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में गए 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 196 में हमने 'मेरा बूथ, मेरा गौरव' कार्यक्रम चलाया. 50 हजार बूथ, बूथ कार्यकर्ता, उनकी पहचान, उन्हें शक्ति प्रोजेक्ट से जोड़ना और उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारी सौंपी.जमीनी स्तर और बूथ स्तर पर ये सब किया गया. ये हमने गर्मियों में किया. अब हम संकल्प रैली कर रहे हैं. लगभग हर तीसरे दिन, हम बड़ी रैलियां कर रहे हैं. हमारा अभियान अब पूरी तरह जोर पकड़ चुका है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×