ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA: दिल्ली में एक और जगह चल रहा शाहीन बाग जैसा प्रदर्शन

खुरेजी इलाके में 13 जनवरी से सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन  

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा और विवेक गुप्ता

कैमरापर्सन: आकांक्षा कुमार

दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं के प्रदर्शन से प्रेरित होकर खुरेजी और उसके आसपास रहने वाली सैकड़ों महिलाएं भी प्रदर्शन कर रही हैं. खुरेजी इलाके में 13 जनवरी से सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है. करीब 500 महिलाएं इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रही हैं.

जीनत, जो कि एक गृहिणी हैं, पहले दिन से ही प्रदर्शन स्थल पर आ रही हैं. वो दो-दो दिनों पर घर जाती हैं.

0
“मैं परसों से यहां हूं. मैं अभी तक घर वापस नहीं गई और न सोई हूं. मैं सभी के साथ हूं क्योंकि ये सब मेरी बहनें हैं जो यहां बैठी हैं.”
जीनत, गृहिणी

जीनत अकेली नहीं है, एनआरसी और सीएए पर सरकार से जवाब मांगने के लिए युवा से लेकर बुजुर्ग महिलाएं खुरेजी आ रही हैं.

कुछ बुजुर्ग महिलाएं, जो मुश्किल से बिना सहारे के चल सकती हैं, वो भी यहां समय बिता रही हैं. 76 साल की नसीरन से जब पूछा गया कि ऐसा क्या है जो उन्हें यहां लाता है तो वो कहती हैं, ‘आजादी’. नसीरन 1959 से दिल्ली में रह रही हैं और उन्हें डर है कि नए कानून के कारण उनके बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

“मुझे चिंता है कि मेरे बच्चों का क्या होगा. क्या होगा मेरा, मैं अपने सम्मान को लेकर चिंतित हूं.”
नसीरन

खुरेजी में शुरूआत में 40-50 महिलाओं ने धरना प्रदर्शन शुरू किया, लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ती गई और अब इसमें स्थानीय लोग भी शामिल होने लगे हैं.

‘24 घंटे खिदमत’ का बैज लगाए यहां कई वॉलंटियर भी दिख जाएंगे. इन वॉलंटियर्स की टीम को कई तरह की जिम्मेदारी सौंपी गई है. महिलाओं की सुरक्षा से लेकर मीडिया से संपर्क करने का काम ये टीम कर रही है. साफ-सफाई से लेकर ट्रैफिक की समस्या न हो, इसका भी झ्यान रखा जा रहा है.

देखिए ये वीडियो रिपोर्ट.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें